- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ FIR
रायपुर। छत्तीसगढ़ में टूल किट मामले पर सियासत गरमा गई है. रायपुर के सिविल लाइन थाना में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ टूल किट मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत की। इसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई।