समैया पागे/बीजापुर : कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है आवश्यक कदम उठाना जरूरी है कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में टीकाकरण एक कारगर उपाय है शतप्रतिशत टीकाकरण से इसके प्रसार को रोका जा सकता है।कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सीईओ जिलापंचायत रविकुमार साहू द्वारा विभिन्न समाजप्रमुख एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर टीकाकरण की आवश्यकता एवं महत्व को विस्तार पूर्वक बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने में कोविड नियमों के पालन के साथ-साथ टीकाकरण भी प्रभावी है। जिले के सभी लोग टीका अनिवार्य रूप से लगाए और खुद को और अपने परिवार को संक्रमण से दूर रखे इस दौरान विभिन्न समाज प्रमुखो द्वारा शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए सुझाव दिया गया जिस पर जिला प्रशासन उसे अमल में लाकर और सबकी सहभागिता से टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करेगा।समाज प्रमुखो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रमुख,पुजारी, गायता,पेरमा धार्मिक गुरु, पंच सरपंच, पटेल कोटवार के माध्यम से टीकाकरण के प्रति लोगों के मन से भय को हटाना जरूरी है इनके साथ ही टीकाकरण के प्रति सोसल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से हो रहे दुष्प्रचार के कारण लोग भ्रमित हो रहे है उसे दूर करने में इनका सहयोग लेकर शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।जिला प्रशासन के आह्वान पर सभी पदाधिकारियों ने नैतिक जिम्मेदारी से जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए टीकाकरण में सहयोग करने की बात कही।वहीं मुस्लिम समाज के प्रमुख द्वारा बताया गया कि स्वयं टीका लगवाने के बाद टीकाकरण के प्रति भय के कारण कुछ परिवार टीका नहीं लगाने की जिद कर रहे थे समाज के 2-4 लोगों के साथ मिलकर उन्हें समझाया फिर 15-20 लोगों ने बात को समझा और टीका लगवाया आज वे सभी स्वस्थ है।और दूसरा डोज का इंतजार कर रहे है। इसी तरह सभी समाज के लोगों द्वारा अपने अपने समाज को जागरूक करना आवश्यक है।इनके साथ ही कोविड नियमों का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक जाने से बचना चाहिए अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य लगाए सामाजिक दूरी का पालन करें दो गज की दूरी अपना कर ही अपना कार्य करे हाथों को नियमित अंतराल में साबुन से धोते रहे सैनेटाईजर का उपयोग करने की बात कही गयी। बैठक में मुख्य रूप से माहरा समाज, गोंडवाना समाज, जैन समाज, मुस्लिम समाज, उराँव समाज, हल्बा समाज, कंवर समाज सहित विभिन्न समाज के पदाधिकारियों नें भाग लिया जिनमे सुखदेव नाग, संजय नुक्कड़, तेलम बोरैया कोचेराम भगत,श्री कमलेश पैंकरा, कुशल चोपड़ा, ईशु सोनी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
टीकाकरण में तेजी लाने पात्र हितग्राहियों को शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने समाज प्रमुखों के साथ आवश्यक बैठक सम्पन्न
