- स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
जानिसार अख्तर/लखनपुर : लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधा मुख्य मार्ग में 17 मई दिन सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे निर्माणाधीन पुलिया में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो वही दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम देवभुडू रानी कछार निवासी चुन्नू कुजूर अपने साथी सुभाष बेग पिता धीरू थाना बतौली निवासी के साथ देवभुडू रानी से अंबिकापुर भातूपारा अपने ससुराल जाने के दौरान बन्धा मुख्य मार्ग निर्माणाधीन पुलिया व डायवर्सन सड़क के पास संकेतिक बोर्ड नहीं लगने से बाइक सवार डायवर्सन सड़क पर ना जाकर सड़क के बीचो बीच पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे सीधे बाइक सवार जा गिरे। सर में गंभीर चोट लगने के कारण बाइक सवार युवक चुन्नू कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई तो वही सुभाष बेग गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना लखनपुर थाने सहित एंबुलेंस 108 को दी गई एंबुलेंस 108 की टीम मौके पर पहुंचे दोनों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा ने चुन्नू कुजूर को मृत घोषित किया तो वही सुभाष बेग की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लखनपुर पुलिस शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा परिजनों को सौप मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि बन्धा मुख्य मार्ग निर्माणधिन पुलिया तथा डायवर्सन सड़क के समीप ठेकेदार के द्वारा किसी तरह का सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाया गया है सांकेतिक बोर्ड नहीं होने से बाइक सवार डायवर्सन सड़क में ना जा कर सीधा निर्माणाधीन पुलिया में जा गिरे जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिया निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है ठेकेदार के द्वारा किसी तरह का कोई सांस्कृतिक बोर्ड भी नहीं लगाया गया है निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है इससे पूर्व में भी छोटी मोटी घटनाएं हो चुकी है। डायवर्सन सड़क के समीप संकेतिक बोर्ड नहीं होने से बाइक सवार डायवर्सन सड़क ना जाकर सीधे निर्माणाधीन पुलिया में जा गिरे जिससे यह दुर्घटना घटित हुई है वही स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पुलिया निर्माण कराए जाने तथा सांकेतिक बोर्ड लगाए जाने की मांग की है जल्द पुलिया का निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।