प्रांतीय वॉच

उपकेंद्रों के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कार्यपालक निदेषक

Share this
  • कृशि पंप विद्युतीकरण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देष

तापस सन्याल/दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल द्वारा आज दिनांक 18 मई 2021 को संचारण/संधारण संभाग दुर्ग के अंतर्गत धमधा उपसंभाग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपसंभाग के अंतर्गत ननकट्ठी एवं बोरी सबस्टेषनों (उपकेंद्रों) के ग्रामों का दौरा किया। श्री पटेल ने ग्राम बड़े पुरदा में चल रहे कृशि पंपांे के विद्युतीकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होेंने ग्रामीण क्षेत्रों में वोल्टेज समस्या से निजात पाने हेतु ननकट्ठी एवं बोरी उपकेंद्रों में कैपेसिटर बैंक स्थापित करने हेतु अधिकारियों को निर्देषित किया। उनके द्वारा अधिकारियों से लो वोल्टेज संबंधी समस्याओं को दूर करने एवं कृशि पंपों के कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देष दिए गए। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा सबस्टेषनों के उचित रख-रखाव से संबंधित निर्देष अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने उपभोक्ता षिकायतों पर त्वरित निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। श्री पटेल ने सभी फीडरों पर चलने वाले विद्युत लोड की जानकारी लेकर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के आवष्यक दिषा-निर्देष अधिकारियों को प्रसारित किए। सबस्टेषनों के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के विद्यमान विद्युत उपकरणों एवं 33/11 के.व्ही.लाइनों के उचित रखरखाव, वितरण ट्रांसफार्मरों की यथास्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विद्युत व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि वितरण ट्रांसफार्मरों एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखी जाए, विफल होने की स्थिति में इन्हें बदलने की त्वरित कार्यवाही हो।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *