रायपुर : आज लगातार दूसरे दिन नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 की नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन क्षेत्र के इंसिडेंट कमांडर श्री मुकेश कोठारी और नगर निगम जोन 2 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा की अगुवाई एवं जोन नगर निवेश विभाग के सहायक अभियन्ता श्री लाल महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में लॉकडाउन नियमों का व्यवहारिक पालन करने की बाजार क्षेत्र में वस्तुस्थिति देखने मॉनिटरिंग के दौरान जोन 2 के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बांसटाल क्षेत्र में स्थित 2 दुकानदारों पर लोडिंग – अनलोडिंग करके लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन किया जाना स्थल पर पाये जाने पर सम्बंधित दोनों दुकान संचालकों से 6000-6000 रूपये कुल 12000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया एवं लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने की भविष्य में पुनरावृति होने की स्थिति में नियमानुकूल कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी सम्बंधित व्यापारियों को इंसिडेंट कमांडर और जोन कमिश्नर द्वारा स्थल पर दी गयी | इसी प्रकार आज नगर निगम जोन क्रमांक 6 के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर श्री विनोद पाण्डेय की अगुवाई एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री रघुमणि प्रधान एवं जोन नगर निवेश उपअभियन्ता श्री संस्कार शर्मा की उपस्थिति में जोन के तहत आने वाले रावणभाटा मैदान स्थित अन्तरराज्यीय बस स्टैंड परिसर के सामने सब्जी की गाड़ी से लोडिंग – अनलोडिंग कर लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन करने पर सम्बंधित दो सब्जी व्यापारियों पर 1000-1000 रूपये कुल 2000 रूपये का जुर्माना स्थल पर वसूला एवं उन्हें भविष्य में लॉकडाउन नियमों का व्यवहारिक रूप से कड़ाई से पालन करने की कड़ी हिदायत दी गयी |
निगम जोन 2 की टीम ने बांसटाल में लॉकडाउन नियमों का खुला उल्लंघन करने पर 2 दुकानदारों से कुल 12000 रूपये वसूला जुर्माना, बस स्टैंड में 2 सब्जी व्यापारियों पर 2000 रूपये जुर्माना
