नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : भाजपा महिला मोर्चा जिला नारायणपुर के द्वारा प्रदेश संगठन के आवाह्न पर भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान में एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत जी के निर्देश पर महासमुंद में भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारी सुधाकर बोदले की सुरक्षा प्रदान करने तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम का ज्ञापन एस•डी •एम •नारायणपुर को सौपा इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,भाजपा नेत्री रीता मंडल,रमशीला नाग,प्रमिला प्रधान,अनिता कुरेटी,केसर निषाद,भगवती हलधर आदि मौजूद थे l
- ← टीकाकरण करवाने में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं की महती भूमिका, रजिस्ट्रेशन से लेकर वेरीफिकेशन तक कर रही है काम
- संतोष पांडे एक्सीडेंटल सांसद उन्हें तथ्यों की जानकारी ही नहीं: आर. पी. सिंह →