अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर के थाने के सामने प्रतिदिन की तरह आज भी यातायात पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड जांच हेतु तैयार होकर बैठी। आज उन दुकानदारों को प्राथमिकता दी गई जिनके होम डिलीवरी वाले 9 लड़कों को कल की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसी कारण दुकानदारों की कोविड जांच आवश्यक हो गई थी। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग भी साथ साथ चल रही थी। सब कुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच विपरीत दिशाओं से आ रही दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई । यह घटना जांच स्थल के बिल्कुल पास ही हुई । सौभाग्यवश मोटरसाइकिल वालों के अलावा अन्य किसी को मार नहीं लगी। ग्राम सिंगार भाट के निवासी गोविंद अपनी पत्नी देवकी के साथ कांकेर में किसी घरेलू कार्य से आए थे । तभी उन्हें थाने के सामने (जहां कोरोनावायरस जांच तथा वाहन चेकिंग चल रही थी।) विपरीत दिशा से आते हुए एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी । यह नज़ारा देखकर जिला ट्रैफिक पुलिस तेजू राम रावत तथा उनके स्टाॅफ के लोग दौड़ पड़े और पति पत्नी तथा मोटरसाइकिल को उठाकर किनारे लगाया । देखा गया कि पति पत्नी दोनों को साधारण मार लगी है। हड्डी टूटने जैसी कोई बात नहीं हुई । उन्हें चिकित्सा सेवा देने हेतु स्वास्थ्य अमला भी वहीं मौजूद था इसलिए प्राथमिक चिकित्सा में देर नहीं हुई। टक्कर मारने वाले मोटरसाइकिल चालक पर निश्चित रूप से कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी ऐसा श्री रोशन कौशिक ने बताया।
- ← “सजग अभियान” से कोरोना काल में बच्चों के विकास को मिली गति
- टीकाकरण में तेजी लाने पात्र हितग्राहियों को शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने समाज प्रमुखों के साथ आवश्यक बैठक सम्पन्न →