पंजाब : पंजाब पुलिस सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है . वहीं दो लोगों की तलाश में जुटी हुई है . दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडी किलियांवाली में स्थिति को कोठी में देह व्यापार का धंधा चल रहा है . जिसके बाद लंबी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है . आपको बता दें कि पंजाब के मलोट में थाना लंबी की पुलिस ने मंडी किलियांवाली में एक कोठी में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने महिला सहित 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो की तलाश जारी है. लंबी के मुख्य अधिकारी एसआई चंद्र शेखर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू व बिट्टू कौर मंडी किलियांवाली में लखविंदर सिंह लक्खा वासी कंदूखेड़ा की मंडी के बीच कोठी में देह व्यापार का धंधा चलाते हैं. इस दौरान इंस्पेक्टर परमजीत सिंह एसएचओ सदर की निगरानी में लंबी पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते छापेमारी दौरान बिट्टू कौर व प्रेम कुमार पुत्र आईदान वासी रिसालिया खेड़ा जिला सिरसा हरियाणा, तेजा सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी गांव किलियांवाली, जगसीर सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी डबवाली, रामजी सिंह पुत्र जैला सिंह वासी गुरुसर जोगा को गिरफ्तार कर लिया है.
सेक्स रैकेट का खुलासा : मंडी के बीचों बीच स्थित कोठी में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा… पुलिस ने छापा मारकर महिला सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार
