रायपुर वॉच

महापौर एजाज ढेबर ने मोवा जब्बार नाला में पोकलेन मशीन से सफाई अभियान का किया निरीक्षण

Share this
  • आदर्श नगर एलआईसी कॉलोनी, अमन नगर में जल भराव को रोकने विशेष सफाई करवाने के महापौर ने दिये निर्देश

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के क्षेत्र में आने वाले मोवा के जब्बार नाला की पोकलेन मशीन की सहायता से जोन स्तर पर करवाई जा रही विशेष नाला सफाई का रानी लक्ष्मीबाई वार्ड की पार्षद श्रीमती विश्वनंदिनी पाण्डेय एवं जोन 3 के प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री डी. श्रीवास की उपस्थिति में नाला सफाई की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया | महापौर श्री ढेबर ने विगत दिनों बैठक लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, सभी जोन स्वच्छता निरीक्षकों को मानसून की बारिश प्रारम्भ होने के पूर्व नगर निगम रायपुर क्षेत्र के सभी बड़े नालों की अभियानपूर्वक विशेष सफाई करवाकर गन्दे पानी की निकासी का प्रबंधन समुचित रूप से प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ | महापौर श्री ढेबर के निर्देश पर जोन स्तर पर जोन क्रमांक 3 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोवा के जब्बार नाला की पोकलेन मशीन की सहायता से विशेष सफाई करवाने अभियान विगत 10 दिनों से चलाया जा रहा है |आज महापौर श्री ढेबर ने मोवा जब्बार नाला पहुंचकर वार्ड पार्षद श्रीमती पाण्डेय की उपस्थिति में नाला सफाई अभियान की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं तेजी के साथ सफाई करवाकर शीघ्र सम्पूर्ण नाला क्षेत्र की विशेष सफाई मुहानों को खोलकर एवं गन्दगी मलबा निकालकर गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था मानसून की पहली बारिश होने के पूर्व हर हाल में सुनिश्चित करवाने के स्थल पर निर्देश दिये | महापौर श्री ढेबर ने निर्देशित किया कि पूरी तरह से तले तक नाला सफाई पोकलेन मशीन की सहायता से करवाई जाए, ताकि इस वर्ष क्षेत्र में आदर्श नगर मोवा, एलआईसी कॉलोनी, अमन नगर में मानसून की बारिश में जलभराव की स्थिति निर्मित ना होने पाये |महापौर श्री ढेबर ने जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्रीवास को अधिकतम अगले एक सप्ताह के भीतर वी. वी. विहार से लेकर पूरे मोवा जब्बार नाला क्षेत्र की पोकलेन मशीन की सहायता से विशेष सफाई करवाते हुए नाले के भीतर से मलबा, गन्दगी, बड़ी – बड़ी घास, जलकुम्भी को निकालकर पूर्ण सफाई नाले के तले तक करवाकर बारिश के पूर्व गन्दे पानी की निकासी पूर्व निश्चित करवाने के निर्देश दिये |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *