प्रांतीय वॉच

व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन में राहत की मांग

Share this
  • जिलाधीश ने कहा कोविड-19 पॉजिटिव रेट संख्या 125 से नीचे आने पर मार्केट पूरी तरह खोला जाएगा
अक्कू रिजवी/कांकेर : जिला कांकेर में भी लॉक डाउन की अवधि 1 जून सुबह 6:00 बजे तक बढ़ा दी गई है। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार लॉकडाउन बढ़ने पर भी कई प्रकार की छूटें  अवश्य मिल जाएगी किंतु कलेक्टर साहब द्वारा कोई छूट नहीं दिए जाने के कारण आज कांकेर जिले के समस्त व्यापारी भाइयों एवं आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर व्यापारी प्रतिनिधि मंडल  ( जिसमें नवीश चतुर्वेदी ,राजा देवनानी, अशोक वलेचा, ओ पी गिडलानी, नीरज गोलछा, बलराम आहूजा, राजकुमार पंजाबी आदि  व्यापारी शामिल थे)। इन्होंने माननीय जिलाधीश महोदय से  मुलाकात कर ज्ञापन दिया ।
जिसमें प्रमुख मांगे थीं : सुबह 8:00 से शाम 5:00 तक दुकानों को खुला रखा जाए। बोर उत्खनन जैसी अति आवश्यक गतिविधियों को अनुमति दी जाए। सुबह शाम घूमने जाने वाले लोगों को मारना पीटना और अभद्र व्यवहार बंद कराया जाए। नगर पालिका कर्मचारियों तथा गश्ती पुलिस से कहा जाए कि वे मनमानी न करें। अपनी शक्तियों का दुरुपयोग ना करें। आदरणीय कलेक्टर महोदय ने सभी समस्याओं को बिंदुवार सुना एवं उनके निराकरण हेतु अपनी सहमति व्यक्त की । उन्होंने दुकानें खोलने के संबंध में सभी दुकानों को होम डिलीवरी देने की बात पर आश्वस्त किया एवं साथ ही यह भी कहा कि  कोविड-19 पॉजिटिव रेट संख्या 125 से नीचे आने पर मार्केट पूरी तरह खोला जाएगा और प्रशासन को बाज़ार बंद करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। क्योंकि इसी वजह से कांकेर जिले में लॉकडाउन सबसे आखिर में लगाया गया था और जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, खोलने की अनलॉक करने की पहल तुरंत की जाएगी । जो तारीख़ दी गई है उसे परिस्थिति अनुसार परिवर्तित किया जाएगा।  अन्य मुद्दों पर भी उन्होंने ठीक करने की बात कही। कलेक्टर साहब द्वारा उपरोक्त आश्वासन दिए जाने के बाद व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने कहा की हमारे कलेक्टर महोदय के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए जाएंगे उनका सही रूप में पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है । हमारे द्वारा दिया गया ज्ञापन एक पहल थी, जिसका सार्थक निराकरण हुआ । जिलाधीश महोदय एवं उनकी टीम के प्रति सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *