- राठी मार्ट के संचालक लीलाधर राठी ने 05 नग पल्स ऑक्सिमिटर एवं 100 वपोराइजर का दिया सहयोग
- कलेक्टर नंदनवार ने की सराहना
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : सुकमा जिले में कोरोना महामारी से लड़ने में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्यरत है। जिले के व्यापारी भी कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आ रहे है। एक तरफ वे शासन प्रशासन के निर्देश पर अपनी दुकान बंद रखते हुए संक्रमण के फैलाव को कम कर रहे हैं और दूसरी तरफ कोरोना मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक वस्तुओं का दान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहे हैं। सुकमा जिला के प्रतिष्ठित व्यापारी और राठी मार्ट के संचालक श्री लीलाधर राठी ने मंत्री कवासी लखमा के मार्गदर्शन पर आज जिला कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार से भेंट कर 05 नग पल्स ऑक्सिमिटर तथा 100 नग वपोराइजर प्रदान किया। उन्होंने बताया कि राठी मार्ट के समस्त कर्मचारियों व प्रबंधक ने मिलकर अपने एक माह के वेतन से ये आवश्यक वस्तुएं खरीदी और प्रशासन को प्रदान करने की बात कही। जिसपर श्री राठी ने खुले दिल से सहमति जताई।उन्होंने कहा कि इस कठिन कोरोनाकाल में हम सभी को अपनी क्षमता अनुसार प्रशासन को सहयोग प्रदान करना चाहिए, जिससे कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को हम शीघ्र जीत सके। पल्स ऑक्सिमिटर एवं वपोराइजर दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार में उपयोग किए जाने वाली आवश्यक वस्तुएं है। खासकर होम आइसोलेशन में रहने वालो मरीजों के लिए।

