प्रांतीय वॉच

काँकेर में सख्त लॉकडाउन लागू करवाने अधिकारियों ने पैदल राउंड लगाया

Share this
अक्कू रिजवी/कांकेर : छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की तरह उत्तर बस्तर कांकेर जिले में भी 31 मई तक लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है तथा इस बीच में प्रति रविवार संपूर्ण  लॉकडाउन लागू रहेगा ,जिसमें  मेडिकल स्टोर ,पेट्रोल पंप, पेयजल पूर्ति के अलावा सब कुछ बंद रहेगा। बिना किसी महत्वपूर्ण कारण के घर से बाहर निकलने वालों पर भी जुर्माना किया जा सकता है। आज भी रविवार संपूर्ण लाॅक डाउन होने के कारण सुबह से ही शहर में मरघट जैसा सन्नाटा छाया हुआ है । सुबह 7:00 बजे के बाद लॉक डाउन की घोषणा माइक से की गई तथा शहर के सभी चौराहों पर पुलिस तैनात हो गई । इसके बाद एसडीएम उमाशंकर बंदे स्वयं, उप पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम तथा अन्य अधिकारियों के साथ पैदल शहर के भ्रमण पर निकले। उनके साथ नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी भी थे जो रसीद बुक लेकर चालान काटने को बिल्कुल तैयार प्रतीत होते थे। एसडीएम साहब ने रास्ते में मिलने वाले सभी लोगों को रोककर उन्हें अपने अपने घर जाने को कहा तथा दोबारा गलती करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। आज सुबह पुराने तथा नए बस स्टैंड के आसपास अनेक सब्जी वाले आए थे जो  शीघ्र बेच कर जाने की फिराक में थे किंतु जब उन्होंने अधिकारियों के गश्ती दल को आते हुए देखा तो जल्दी से जल्दी अपना गट्ठर बांधकर तुरंत वहां से रफूचक्कर हो गए। इसके बाद कांकेर की सारी सड़कें और गलियां वीरान हो गई ।आज चौराहों पर पुलिस ड्यूटी दिन भर रहेगी। एसडीएम महोदय ने आशा प्रकट की है कि इसी तरह जनता सहयोग दे तो कोरोना के केस निश्चित रूप से कम हो जाएंगे। उसके बाद लॉकडाउन में ढील देने पर विचार किया जा सकता है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *