पुलस्त शर्मा/मैनपुर : आज शनिवार को युवा ब्लाक अध्यक्ष व जिला सचिव कांग्रेस कमेटी यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व में युवा ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, सचिव घटौद दिनेश कुमार यादव, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता संजय प्रधान, भूपेंद्र निषाद, कुलेश्वर यादव, सौरभ यादव ने ग्राम पारागांव, धवलपुर में बाहर से आए मजदूरो व घुमन्तू लोगो को दैनिक उपयोग की सामग्री व राशन सामग्री का वितरण किया गया। लाॅक डाउन के बाद जरूरत मंदो को परेशानी उठानी न पड़े इसके लिये युवा कांग्रेस नेता यशवंत यादव लगातार धवलपुर क्षेत्र के आसपास के ग्रामो मे भ्रमण कर घुमन्तु मजदूरो व मांग कर खाने वाले असहायों को दैनिक उपयोग व खाने पीने की सामग्री प्रदान किया जा रहा है और मास्क का वितरण कर लोगो को शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करने अपील किया जा रहा है।
युवा कांग्रेस द्वारा बाहर से आये मजदूरो व घुमन्तू लोगो को दैनिक राशन सामग्री किया गया वितरण

