प्रांतीय वॉच

कोरोना से पूरी तरह जितने के लिए आखिरी लॉक है डाउन जरूरी

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : बढ़ते कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने सभी जिला के कलेक्टरों को अपने अपने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के जिले में स्वविवेक से लॉक डाउन करने के निर्देश जारी किए गए । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद महासमुन्द जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने जिला कलेक्टर डोमन सिंग द्वारा 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉक करने के निर्देश जारी किए जिसमे आवश्यक सेवाओ को छोड़कर जिलेभर पूर्ण लॉक डाउन किया गया । इस सत्र के प्रथम चरण में हुए लॉक डाउन से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में कोई खासा असर नही दिखा जिंसके चलते द्वितीय बार लॉक डाउन के निर्देश जारी किए गए जो कि 24 अप्रैल से 06 मई तक किये गए । कोरोना संक्रमण के इस दूसरे लहर में द्वितीय चरण के लॉक डाउन का थोड़ा असर नजर आया जिसमे कोरोना संक्रमितों एवं कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजो के साथ – साथ कोरोना से जीतकर ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ जिसके चलते तीसरे चरण का लॉक डाउन आवश्यक सामग्रियों सहित किराना एवं अन्य संस्थानों को खोलने की अनुमति के साथ 06 मई से 17 मई तक लॉक डाउन करने के निर्देश जारी किए गए है । अब तीसरे चरण के लॉक डाउन समाप्त होने की अंतिम तिथी की ओर है और कोरोना संक्रमण भी हारते हुए नजर आ रहा है । जिस प्रकार कोरोना के दूसरे लहर की दस्तक के बाद पूरे महासमुन्द जिले में ही नही वर्ण पूरे विश्व मे भयावह स्थिति बन गयी थी आये दिन संक्रमित मरीजो के संख्या के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा था । मरीजो को हॉस्पिटलों में बिस्तर तक नसीब नही हो रहे थे , लोग आक्सीजन सिलेंडर , दवाइयों और इंजेक्शन के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे थे स्थिति इतनी खराब थी कि आये दिन अलग अलग जगहों से कोरोना की भयानक तस्वीरे निकल के आ रही थी । हालांकि अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति थम रही है लेकिन पूरी तरह थम नही पाई है ऐसे में नगर के प्रबुद्ध जनों से चौथे चरण में लॉक डाउन होना चाहिये अन्यथा नही होना चाहिए उनकी राय जान लेते है ।

1. राजकुमार जैन (अध्यक्ष व्यापारी संघ बागबाहरा)  कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने लॉक डाउन को कुछ दिनों के लिए और बढ़ाना चाहिए लेकिन कुछ राहत के साथ समय निर्धारित कर व्यवसायियों को व्यापार करने का समय दिया जाए शासन द्वारा भले ही समय मध्यान तक हो या जैसा शासन निर्धारित करे चुकी काफी समय से लोगो के व्यापार बन्द है थोड़ी राहत के साथ लॉक डाउन जरूरी है ।

2. रवि सेन (सदस्य मित्र समाजसेवी संस्था)  कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर पर अब तक हम जीत पाए भी नही है कि कोरोना के तीसरे लहर की दस्तक राजधानी रायपुर में हो चुकी है । प्रवासी मजदूर भी अब गांव की तरफ रुख कर रहे है ऐसे में काबू हुए कोरोना संक्रमण में फिर से इजाफा होने का खतरा बढ़ सकता है । हालांकि की लॉक डाउन की वजह से रोज कमाने खाने वाले मजदूर तबके के लोगो को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन वे लोग भी इस कोरोना महामारी संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने पर सहमति जताएंगे ।
कोरोना संक्रमण की लड़ाई हमने पूरी तरह जीती नही है और पुरी तरह जितने के लिए लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाना ज्यादा उचित है ।

3. राहुल चन्द्राकर (भाजपा नेता)  कोरोना संक्रमण के द्वितीय लहर मे भयावह स्थिति को देखते हुए लॉक की अवधि को बढ़ाना ज्यादा उचित है । कोरोना संक्रमण से जितने के लिये टीकाकरण ही मुख्य उपाय है अभी तक पूरे जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण नही हुआ है लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि हम पूरी तरह से कोरोना की जंग जीत सके और आने वाले कोरोना के तीसरे लहर के लिए पूरी तरह सुरक्षित रहे ।

4. नरेश जैन (राइसमिलर्स)  अभी पूरी तरह से कोरोना से जीत हासिल नही हुआ है कोरोना संक्रमण के चयन को पूरी तरह से तोड़ने के लिए लॉक डाउन जरूरी है लेकिन अब व्यवसाय के लिए थोड़ी राहत के साथ दुकानों को खोलने के लिए समय भी निर्धारित किये जायें । दुकानों को आर्ड एवं इवन (1 दिन किराना व एक दिन कपड़ा 1 दिन बाकी दुकानों) को खोला जा सकता है ।लेकिन शासन को कड़ाई वाला रुख अपनाना जरूरी है ।

5. जगदीश पुजारा (थोक किराना व्यवसायी)  राजधानी रायपुर के तर्ज में लॉक डाउन लगाकर रियायत दे । शासन द्वारा आवश्यक सेवा सहित किराना एवं अन्य कुछ व्यवसाय को खोलने दिया गया है । समय सीमा एवं कुछ रियायत के बाद बाकी व्यवसायियों को थोड़ी राहत के साथ व्यवसाय करने का मौका मिलना चाहिए । माह भर से लॉक डाउन के कारण व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *