प्रांतीय वॉच

मुख्य सचिव ने ली वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं टीकाकरण की स्थिति की जानकारी,  टीकाकरण के लिए अंत्योदय एवं बीपीएल परिवार के पंजीयन हेतु च्वाईस सेन्टर खोलने की अनुमति

Share this

आफताब आलम/बलरामपर : राज्य शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. आलोक शुक्ला ने वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग के माध्यम से कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु किये जा रहे उपाय एवं टीकाकरण की स्थिति की जानकारी जिले के कलेक्टरों से ली। उन्होंने 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का पंजीयन ‘सीजीटीका’ पोर्टल में एपीएल, अंत्योदय, बीपीएल एवं फ्रन्टलाईन वर्कर के पंजीयन के संबंध में जिलों की स्थिति के बारे में जान। सीजी टीका पोर्टल की सुविधा अंत्योदय एवं बीपीएल परिवार के लोग जिनके पास माबाईल, इंटरनेट टेक्नोेलाॅजी नही है तथा किसी कारण से सीजी टीका पोर्टल में अपना पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं और कोविड-19 के टीका से वंचित हैं। ऐसे लोगों के लिए जिले के सभी च्वाईस सेन्टर और लोक सेवा केन्द्र एवं व्हीएलई द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिये। बीपीएल एवं अंत्योदय परिवार के लोग अपने ग्राम के निकटतम च्वाईस सेन्टर में पंजीयन करा सकते हैं और वे समय पर टीकाकरण हेतु चयनित स्थल पर पहुंचकर टीका लगा सकते हैं। कलेक्टरों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कहा कि राज्य शासन द्वार जारी निर्देशों के अनुसार जिले में सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा लोगों की सुविधा व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण के कार्य मे तेजी लाएं तथा कलेक्टर लगातार स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए इसकी समीक्षा करें। परिस्थितियां कठिन है इसलिए सब अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए बेहतर प्रबंधन के साथ कार्य संपादित करें। सीजी टीका पोर्टल के बारे में लोगो को जानकारी हो और वे अपना रजिस्ट्रेशन भी आसानी से करा पाएं, कलेक्टर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कोई भी पात्र हितग्राही अनावश्यक कारणों से टीकाकरण से न छूटे यह ध्यान रखा जाए। वीडियो कान्फ्रेसिंग में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामटे, डीपीएम सुश्री स्मृति एक्का, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर श्री तरूण एक्का उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *