संजय महिलांग/नवागढ़ | नगर एवं क्षेत्र मे सट्टा का कारोबार जोरों पर है। जिसके परिणामस्वरूप नगर के युवा इस अवैध कारोबार की गिरफ्त मे आते जा रहे है। पुलिस के द्वारा पूर्व में सट्टे के कारोबारियों के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाती रही है। लेकिन इसके बाद भी बेखौफ नगर का सट्टा खाईबाजों द्वारा खुलेआम सट्टे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। नगर पंचायत के आसपास बस स्टेंड में सुबह शाम बाजार एवं हटरी बाजार मे इसके एजेंटों के द्वारा गेम उठाया जा रहा है। एक अनुमान के तहत प्रतिदिन नगर मे एक लाख से दो लाख रुपए तक का सट्टे का।कारोबार हो रहा है। नगर मे चल रहे इस अवैध कारोबार की गिरफ्त में युवा वर्ग के साथ गरीब तबका पूरी तरह फंस चुका है। परिणाम स्वरूप युवा अब सट्टा के माध्यम से पैसा कमाने के चक्कर मे चोरी जैसे अन्य अपराधों मे लिप्त हो रहें है
एडिशनल एसपी ने दो बार छापा मारा हैं।
लॉक डाउन में भी थमने का नाम नही ले रहा सट्टे का कारोबार, गिरफ्त में आ रही युवा पीढ़ी

