पुलस्त शर्मा/मैनपुर : 14 मई शुक्रवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में ईद का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा मनाया घरो में इबादत कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा ईद का नमाज अपने अपने घरो में अदा किया। ईद के एक दिन पूर्व मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन ने सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील किया गया कि ईद का नमाज अपने अपने घरो में रहकर अदा करनें और इबादत करने इस साल भी ईद का त्यौहार सभी सादगी पूर्वक अपने अपने घरो में ही मनानें कहा गया था। ईद के पर्व को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा ईद की मुबारकबाद सभी फोन एंव मोबाईल के माध्यम से देते हुए कोरोना वायरस को पुरे देश से खत्म करने दुआ भी मांगी गई। ईद का त्यौहार एक माह रमजान के महिने में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर खुदा को याद करने वाले रोजेदारों को अल्लाह का इनाम है मुसलमानों का यह सबसे बडा त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व न सिर्फ हमारें समाज को जोडने का मजबूत सुत्र है बल्कि यह इस्लाम के प्रेम और सौहार्द भरे संदेश को भी पुरे असर ढंग से फैलाता है मीठी ईद भी कहा जाने वाला यह पर्व खासतौर पर भारतीय समाज के ताने बाने और उसकी भाईचारे की सदियों पुरानी परम्परा का वाहक है इस दिन लोगो गिले शिकवे भुलकर एक दुसरे को गले मिलते है। शासन के नियमानुसार आज मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने अपने घरो में ईद की नमाज अदा की और देश में अमन शांति खुशहाली के लिए दुआ मांगी साथ ही कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए दुआ मांगी गई, मैनपुर नगर में हिन्दु मुस्लिम सदभावना के अनरूप एक दुसरे से सभी समाज के लोग आज सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए हाथ जोडकर भारतीय परम्परा अनुसार हिन्दु मुस्लिम भाई एक दुसरे को ईद की बधाई देते नजर आए । ऐसा दुसरी बार हुआ जब कोरोना महामारी के कारण मुस्लिम परिवारों को घरो में ही ईद की नमाज अदा की ।
मुस्लिम समाज के लोगो ने घरो मे ईबादत कर मनाई ईद का पर्व
