प्रांतीय वॉच

धान उपार्जन केंद्र से धान की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Share this

किरीट ठक्कर/गरियाबंद : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गरियाबंद प.क्र.1650 के प्रबंधक व प्रभारी अनंत राम यादव ने थाना सीटी कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धान चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 13 मई की दरम्यानी रात लगभग 2:30 से 3:00 बजे के दौरान कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्थित उपार्जन केंद्र के स्टेक क्रमांक – 17 में कुल 1600 नग धान बोरी था , सभी में समिति का नाम , उपार्जन केंद्र गरियाबंद प.क्र.1650 धान पतला लिखा हुआ है। सुबह चौकीदार प्रदीप ध्रुव द्वारा धान के स्टेक के आस पास धान बिखरे देखने पर , बोरियों का मिलान किया गया , जिसमें 07 बोरी धान कम पाया गया , जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रात्रि में अजय पप्पु निषाद एवं रेशु घूम रहे थे जिन पर मुझे शंका है। मामले में भादंसं 1860 की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *