प्रांतीय वॉच

कोरोना काल मे रक्तदान करने जागरूक कर रहा माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ सामिति बागबाहरा

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : लॉकडाउन में अपने स्लोगन मानवता की पहचान को चरितार्थ करते हुए माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ सामिति बागबाहरा कोरोना काल मे भी लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक कर रही है ताकि ऑक्सीजन की कमी जिस प्रकार हो रही है वैसे रक्त की कमी ब्लड बैंको में में न हो , विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों में रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, रक्तदान सेवा सामिति के ताम्रध्वज साहू एवम संतोष सेन ने बताया कि समूह का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे असहाय व जरूरतमंद लोगों के लिए तत्काल रक्त की व्यवस्था करानी है । समिति की प्राथमिकता मरीज के अटेंडर को रक्तदान के लिए जागरूक करना होता है तत्पश्चात नहीं की स्थिति में संचालक गण द्वारा समाजसेवी रक्तदाताओं से संपर्क कर मरीज के लिए रक्तदान कराया जाता है। समिति का प्रारंभ महासमुंद के बागबाहरा अंचल से हुई है, जिसमे ज्यादातर सदस्य बागबाहरा अंचल से है और इस समूह की वजह से आज बागबाहरा अंचल में रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता की लहर छाया हुआ है, समिति का उद्देश्य सिर्फ अपने गृह स्थल नही है।सम्पूर्ण भारत में रक्तदान के प्रति जागरूकता की लहर लानी है और इसमें जनता जनार्दन के सहयोग की अति आवश्यकता है , रक्त को बनाया नही जा सकता है न ही उत्पादन किया जा सकता है। एक मानव ही दूसरे मानव का काम आता है अतः निवेदन है आप सभी से आप भी आगे आए और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं रक्तदान करें और लोगो को रक्तदान के लिए जागरूक करें।
कोरोना काल मे माँ चंडी रक्तदान सेवा सामिति में पूनम साहू , अमित साहु, निर्मला ठाकुर, ताम्रध्वज साहू , संतोष सेन जैसे जागरूक लोगो ने रक्तदान किया है । माँ चंडी रक्तदान सेवा सामिति को संचालित करने वाले सदस्यों में ताम्रध्वज साहू, संतोष सेन , राहुल साहू, पूनम साहू, फलेश साहू, कुमारी निर्मला ठाकुर , बलराम सेन, दीपक चंद्राकर, अनिकेत साहू, खेमचंद चक्रधारी, पुरन चक्रधारी, जय बरिहा , पीताम्बर सेन सहित अन्य सदस्य संचालित करते है ।इन सदस्यों द्वारा रक्तदान करने वालो के लिए जानकारी अपना नाम पता ,मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप के साथ एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है ताकि रक्तदान किया जा सके वही जरूरतमंदों को आसानी से रक्त भी प्राप्त हो सके ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *