हिसार : लॉकडाऊन के दौरान भी होटल व स्पा सेंटरों में लगातार गतिविधियां जारी हैं। लॉकडाऊन के नियमों की अवहेलना करते हुए लगातार इन सैंटर पर अनैतिक काम भी किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली रोड स्थित होटल का सामने आया है जहां पर जिस्म फिरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने इस होटल पर छापेमारी करके 2 महिलाओं सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक कृष्णा नगर वासी सुरेश व चौधरीवास वासी विवेक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्णा नगर के एक होटल में इन दिनों में लॉकडाऊन का उल्लंघन हो रहा है। वहां होटल में बाहर से लड़कियां बुलाकर जिस्मफिरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड पार्टी तैयार की। होटल में 500 रुपए हस्ताक्षरयुक्त नोट देकर बोगस ग्राहक भेजा। इस बोगस ग्राहक का ईशारा मिलते ही पुलिस की रेड पार्टी ने होटल में छापेमारी की। वहां काऊंटर पर बैठे मैनेजर से वह नोट बरामद किया। उसके बाद कमरों की तलाशी ली तो वहां पर कमरा न बर 101 में एक महिला व पुरुष और कमरा नम्बर 102 में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालात में मिले। इस मामले में होटल संचालक व कारिंदे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।