प्रांतीय वॉच

त्योहारों पर सामाजिक सद्भाव दिखाया जन सहयोग संस्था ने : अजय पप्पू मोटवानी

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : इस वर्ष पहली बार हिंदू त्यौहार अक्षय तृतीया तथा मुस्लिम त्योहार ईद-उल-फितर के एक साथ एक ही दिन पड़ने पर इस ईश्वर प्रदत्त अवसर का लाभ उठाते हुए कांकेर की समाज सेवी संस्था जन सहयोग तथा उसके संचालक अजय पप्पू मोटवानी ने सभी धर्मों के लोगों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं। साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव का संदेश दिया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिकतर लोगों को उन्होंने मोबाइल के माध्यम से बधाइयां एवं संदेश दिए। साथ ही यह भी कहा कि त्योहारों को शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार मास्क तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाएंगे तो बहुत बेहतर होगा। कहीं भी अनावश्यक भीड़ कोरोना को फैलाने में ही मदद करती है। अतः त्योहारों की खुशी कहीं ग़म में ना बदल जाए, इसका भी ख्याल रखते हुए कांकेर के हमारे जागरूक नागरिकों से मेरा निवेदन है कि त्योहारों को सादगी के साथ घरों के अंदर ही मनाएं। अजय पप्पू मोटवानी एवं उनके साथियों ने संस्था की ओर से ऐसे अनेक लोगों की मदद की जो ग़रीबी की वजह से त्योहार मनाने में असमर्थ हैं। अधिकतर लोगों के घरों तक अजय पप्पू मोटवानी तथा साथियों ने राशन के साथ अन्य आवश्यक वस्तुएं भी पहुंचाई तथा विभिन्न प्रकार के उपहार भी प्रदान किए। ताकि सबके चेहरों पर त्योहारों की खुशी दिखाई दे। जन सहयोग संस्था के इस सामाजिक सद्भाव वाले कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *