तापस सन्याल/भिलाई : दुर्ग पुलिस मानवता का परिचय देने में वर्तमान में कभी पीछे नहीं हटा जिसका जीता जागता उदाहरण आज हमें पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी भिलाई भट्टी के द्वारा गरीब, निराश्रित, असहाय ज़रूरत मंद लोगों की सूची तैयार कर अग्रवाल समाज सेक्टर 6 के सहयोग से उनको प्रतिदिन भोजन के पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है। जिससे उन्हें दोनों समय का भोजन समय पर मिल सके और वह स्वस्थ रह सके।इसी कामना के साथ दुर्ग पुलिस अधीक्षक सदैव सभी की जरूरतों को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया भी जानते हैं यह निराश्रित कहां जाएंगे आज लॉकडाउन की स्थिति है एक तरह संक्रमण को जड़ से खत्म करना है दूसरी तरह इन निराश्रित का भी पेट भरना है यही तो दुर्ग पुलिस के मानवता का परिचय है इसलिए कहते हैं दुर्ग पुलिस सदा आपके लिए l
दुर्ग पुलिस की छवि मानवता का परिचय : अग्रवाल समाज के सहयोग से थाना प्रभारी द्वारा ज़रूरत मंद लोगों की सूची तैयार कर वितरण किया जा रहा भोजन के पैकेट्स

