देश दुनिया वॉच

भारतवंशी नीरा टंडन को बाइडेन ने बनाया अपना वरिष्ठ सलाहकार

Share this
  • जो बाइडेन के अलावा नीरा टंडन हिलेरी क्लिंटन की भी काफी करीबी रही

वॉशिंगटन। भारतीय मूल की नीरा टंडन को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है। इससे पहले जो बाइडेन नीरा टंडन को बजट आफिस डायरेक्टर बनाना चाहते थे लेकिन सीनेट में उनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी, जिसके बाद नीरा टंडन ने अपना नाम वापस ले लिया था। नीरा टंडन कई बार अपने ट्वीट्स की वजह से विवादों में रह चुकी हैं। माना यही गया था कि अपने ट्वीट्स की वजह से ही कई डेमोक्रेटिक सीनेटर्स और रिपब्लिकन सीनेटर उनसे नाराज थे। लेकिन, अब आखिरकार नीरा टंडन को जो बाइडेन की टीम में जगह मिल चुकी है।

नीरा टंडन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की करीबी मानी जाती हैं। लिहाजा जो बाइडेन उन्हें बजट आॅफिस का डायरेक्टर बनाना चाहते थे, जिसमें वो नाकाम रहे थे। लेकिन, अब राष्ट्रपति ने उन्हें अपना सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया है। सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस के फाउंडर जॉन पोडेस्टा ने कहा कि नीरा की बौद्धिक समझ, उनकी ईच्छाशक्ति काफी दृढ़ है, जिसका फायदा जो बाइडेन प्रशासन को मिलेगा।

पोडेस्टा ने यह भी कहा कि नीरा टंडन ने जो बाइडेन प्रशासन में ही नीतियों को लेकर कई बड़े काम किए हैं। बता दें कि जो बाइडेन के अलावा नीरा टंडन हिलेरी क्लिंटन की भी काफी करीबी रही हैं। और उन्होंने 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हिलेरी क्लिंटन की काफी मदद की थी।

जानें नीरा टंडन के बारे में
नीरा टंडन का जन्म 10 सितंबर 1970 को अमेरिकी राज्य मैसाच्?यूसेट्स के बेडफोर्ड में हुआ। उनके माता-पिता भारतीय थे लेकिन जिस समय नीरा सिर्फ पांच साल की थीं, उसी वक्त उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद नीरा की मां ने करीब दो सालों तक वेलफेयर पर जिंदगी गुजारी। दो साल बाद उन्हें एक ट्रैवेल एजेंट की नौकरी मिल सकी।

सन 1992 में नीरा ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से बीए की डिग्री ली थी। इसके बाद सन 1996 में येल लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री हासिल की। यहां पर वह येल लॉ एंड पॉलिसी रिव्?यू की सबमिशंस एडीटर थीं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में ही नीरा की मुलाकात अपने पति बेंजामिन एडवर्ड से हुई थी। दोनों ने साल 1988 में माइकल दुकाकिस के असफल राष्ट्रपति अभियान के साथ काम किया था।

टंडन ने बेल एयर डिस्ट्रिक्ट में काम किया और कैंपेन में अपना योगदान दिया। वह दो बच्चों की मां हैं। नीरा साल 1992 में डेमोक्रेट बिल क्लिंटन और साल 2008 में बराक ओबामा के कैंपेन से भी जुड़ी रही हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *