नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 326098 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 3890 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ये आंकड़ा बीते दिन से मामूली रूप से कम हुआ है. वहीं संक्रमण के मामलों में देश में कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश टॉप फाइव में शामिल हैं. वहीं अकेले कर्नाटक की बात करें, तो कुल केसों में से नए केस 12.81% यहां से हैं.
कर्नाटक में सर्वाधिक नए मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 41 हजार 779 नए मामले सामने आए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 39923 कोरोना संक्रमण के नए मामले देखने को मिले. केरल में नए केसों की संख्या 34 हजार 694, तमिलनाडु में 31 हजार 892 और आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 18 नए मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों की बात करें, तो 52.22% नए केस यहां से आ रहे हैं. वहीं अकेले कर्नाटक से 12.81% कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं.
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौत
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 3890 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वहीं महाराष्ट्र में सर्वाधिक 695 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं कर्नाटक में 373 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जानें गईं हैं. ये आंकड़ा बीते दिन से कुछ कम हुआ है. बीते दिन 24 घंटे में 343144 नए केस सामने आए थे. वहीं महाराष्ट्र में सर्वाधिक 42 हजार 582 केस मिले थे. केरल में 39955, कर्नाटक में 35297, तमिलनाडु में 30621 और आंध्र प्रदेश में 22399 नए मामले सामने आए थे. वहीं मौतों की संख्या भी 4000 रही थी.
महाराष्ट्र में राहत, कर्नाटक में आफत
दो दिन के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो महाराष्ट्र के लिए राहत की खबर है, तो वहीं कर्नाटक में तेजी के साथ केस बढ़े हैं. जहां महाराष्ट्र 42 हजार 582 केसों के साथ नंबर वन पर था, वहीं अब कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 40 हजार का आंकड़ा पार करते हुए कुल 41 हजार 779 नए केस सामने आए हैं.
राजधानी दिल्ली में राहत
वहीं राजधानी दिल्ली से राहत की खबर है. यहां हालातों में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. नए केसों की संख्या अब 10 हजार से नीचे आ गई है. वहीं पूरे देश की बात करें, तो राहत की खबर ये भी है कि एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी कमी आई है. दो दिन के अंदर 31 हजार लोग सही हुए हैं. इसके साथ ही देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3673802 रह गई है. जो इसेस पूर्व 3704893 थी.