प्रांतीय वॉच

अगले हफ्ते से मिलने लगेगी स्पुतनिक वैक्सीन, पहले प्राइवेट सेक्टर को मिलेगी

Share this

नई दिल्ली : देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में स्पुतनिक वैक्सीन का इस्तेमाल भी शुरू होने जा रहा है. स्पुतनिक वी वैक्सीन देश में अगले हफ्ते से मिलेगी. खास बात यह है कि यह वैक्सीन पहले प्राइवेट सेक्टर को मिलेगी. कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन एनके अरोड़ा ने आजतक/इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में बताया कि स्पुतनिक वी वैक्सीन देश में अगले हफ्ते से उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि स्पुतनिक वी को पहले निजी क्षेत्र को दिया जाना चाहिए. वैक्सीन के वायल को एक निश्चित तापमान पर रखा जाना जरुरी है. एनके अरोड़ा ने कहा कि अगले 3 महीने में देश को 3 गुना ज्यादा वैक्सीन मिलेगी. कोविशील्ड वैक्सीन के बारे में एनके अरोड़ा ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन लेने वालों पर निगरानी की बात पर अरोड़ा ने कहा कि वैक्सीन की खुराक लेने वालों पर सरकार लगातार चौबीस घंटे निगरानी कर रही है.

घर-घर टीकाकरण संभव नहीं

टीकाकरण अभियान के घर-घर शुरू करने को असंभव करार देते हुए एनके अरोड़ा ने कहा कि कोविड वैक्सीन के साथ घर-घर टीकाकरण संभव नहीं है क्योंकि रिएक्शन की संभावना अधिक होती है. जहां कहीं भी या जिनमें किसी तरह का रिएक्शन होता है तो उन्हें तत्काल मेडिकल मदद की जरुरत होती है.

कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन एनके अरोड़ा ने आजतक के साथ बातचीत में कहा कि फाइजर, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) की वैक्सीन सितंबर तक उपलब्ध हो जाएगी.बच्चों के टीकाकरण से जुड़े सवाल पर एनके अरोड़ा ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण पर भारत बायोटेक के ट्रायल का रिजल्ट सितंबर तक उपलब्ध होगा. साल के अंत तक बच्चों में भी टीकाकरण शुरू किया जा सकेगा. इससे पहले वैक्सीन की किल्लत के बीच नीति आयोग के डॉ. वीके पॉल ने भी कल गुरुवार को संकेत दिए थे कि स्पुतनिक वी अगले हफ्ते बाज़ारों में पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि स्पुतनिक वी वैक्सीन भारत आ गई है, उम्मीद है कि अगले हफ्ते वो बाजार में होगी. अभी कुछ मात्रा में वैक्सीन रूस से आई है, जिसकी सेल शुरू की जा सकती है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *