- किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल, राजपुर पुलिस कि कार्यवाही
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत पीड़िता ने कल 13 मई को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10 मई को पीड़िता के माता-पिता घर पर नहीं थे चावल लेने गए थे वहीं रुक गए पीड़िता अपने घर पर अकेली थी इसी बीच गांव का एक लड़का जिसका नाम रामबली गोंड है वह आया और गलत नियम से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा जब किशोरी ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी ने दुपट्टे से मुंह को बांध दिया और जमीन पर पटक दिया किशोरी किसी तरह अपने आप को छुड़ा कर भागी और हल्ला किया तो मकान मालकिन आई इसी बीच आरोपी भाग गया, किशोरी के माता-पिता जब घर आए तो उन्हें घटना कि पुरी जानकारी दी। गंभीर प्रवृत्ति का अपराध पर इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को दी गई। अनुविभागीय अधिकारी मनोज तिर्की के नेतृत्व में राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह द्वारा टीम गठित कर आरोपी कि खोजबीन शुरू हुई आरोपी रामबली को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जूर्म स्वीकार कर लिया। वही आरोपी पर भारतीय दंड विधान कि धारा 354 पोक्सो एक्ट की धारा 7, 8 के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत आरक्षक पंकज प्रबोध मिंज कि अहम भूमिका रही।