(किरंदुल ब्यूरो) रामू राव l कोरोना का कहर लगातार जारी है और रोज़ाना कोरोना के नए रिकॉर्ड देखने को मिल रही है तथा संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है।बता दें किरंदुल में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किरंदुल पुलिस प्रशासन नगरपालिका पालिका अमला लोगों को कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करने एवं संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रहे है।जिसके तहत किरंदुल के मुख्य चौक चौराहों, रामपुर कैम्प में देर रात तक लोगों को घर पर रहने नियमित मास्क लगाने एवं आवश्यक कार्य से बाहर निकलने पर उचित दूरियों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई एवं रात्रि कालीन में भी दुकान संचालित करने वालों पर चलानी कार्रवाई की गई व बेवजह घूमने वालों को उठक बैठक व दो दो सौ रुपए का चालान काटा गया।इस दौरान एसडीएम प्रकाश भारद्वाज एसडीओपी देवांश सिंह राठौर थाना प्रभारी डी के बड़वा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एच आर गोन्दे, पालिका कर्मचारी पुलिस बल उपस्थित थे l
- ← खुशबू अपने जन्मदिन के अवसर पर गांव में मास्क बांटी
- पक्षियों को दाना और पानी देकर बच्चे जगा रहे प्रकृति प्रेम ताकि सुनाई देती रहे पक्षियों की चह-चहाहट →