प्रांतीय वॉच

कोरोना वायरस को रोकने ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा प्रयास

Share this

कमलेश रजक/अर्जुनी : वर्तमान में कॉरोना के रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत भद्रा पाली के सरपंच सचिव,पंच, कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार एवं ग्राम के प्रबुद्धजनों द्वारा ग्राम में घूम कर लोगों को जागरूक किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम के दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिया गया। अभी आगामी सप्ताह में जिन परिवारों में वैवाहिक कार्यक्रम है उनके घरों में जाकर समझाइश दिया गया कि 10 से अधिक के संख्या में भीड़ इकट्ठा न हो। और चेतावनी दिया गया कि ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने पर थाना में सूचना दिया जाएगा। जो भी वैवाहिक कार्यक्रम है वहा सादगीपूर्ण तरीके से सीमित संख्या में कार्यक्रम आयोजित किया जावे। साथ ही लोगो को बताया गया कि बेवजह घर से न निकले एवम् सामाजिक दूरी का पालन करें। ग्राम के दुकानों को भी नहीं खोलने हेतु दुकानदारों को समिति सदस्यों द्वारा समझाइश दिया गया है। इस अभियान में ग्राम पंचायत के सरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा,सचिव भूषण वर्मा, पूर्व उपसरपंच टीकम साहू, पंच सोहन साहू, दुर्गेश वर्मा, ओना वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगा वर्मा, शशि साहू, शशि वर्मा, मितानिन कार्यकर्ता किरण वर्मा, पुष्पा वर्मा, सुनीता वर्मा, स्वच्छता अभियान समूह सदस्य पूर्णिमा वर्मा, जानकी वैष्णव एवम् ग्राम के जनता का सहयोग प्राप्त हुआ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *