प्रांतीय वॉच

रेमडेसिविर की कालाबाजारी का आरोपी गिरफ्तार, 6 इंजेक्शन, 6 ऑक्सीजन मास्क बरामद

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 6 इंजेक्शन और 6 ऑक्सीजन मास्क बरामद किए गए हैं। खाद्य एवं औषधि विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरोपी बरामद इंजेक्शन और मास्क को धमतरी से खरीदकर दुर्ग में खपाने की कोशिश कर रहा था।

आरोपी को पकड़ने के लिए बुना गया जाल
दुर्ग खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक बृजराज सिंह को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने की सूचना मिली थी। इसके बाद ग्राहक बनकर इंजेक्शन के अवैध कारोबारी से संपर्क किया गया। जिसके बाद न्यू बसंत टॉकीज के पास 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन का डिलीवरी किया जाना तय हुआ। आरोपी से एक इंजेक्शन का सौदा 5,400 रुपए में हुआ था। इस संयुक्त कार्रवाई में छावनी पुलिस न्यू बसंत टॉकीज के पास मौजूद थी। आरोपी जावेद खान अपने साथी सलमान अली के साथ कार से इंजेक्शन देने पहुंचा। सलमान कार से उतर कर दोनों इंस्पेक्टर को इंजेक्शन देने पहुंचा। इस बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा। सलमान के पकड़े जाने के बाद उसका साथी जावेद पुलिस को चकमा देकर कार से फरार हो गया। ड्रग विभाग ने आरोपी सलमान अली को छावनी पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं छावनी पुलिस ने भी आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर विवेचना कर रही है।

जिला प्रशासन पहले ही दे चुका सख्त निर्देश
दुर्ग जिले में इंजेक्शन की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त निर्देश पहले ही जारी है। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति इंजेक्शन की कालाबाजारी करता पाया जाएगा तो उसे जेल भेजा जाएगा। साथ ही अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए थे कि मरीजों के परिजनों को वर्तमान में उपलब्ध नहीं होने की वजह से मेडिकल स्टोर्स के लिए रेमडेसिवीर की पर्ची लिखकर ना दें। नोडल अधिकारी हर दिन अस्पताल में इस दवा के स्टॉक की ऑडिट भी करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *