प्रांतीय वॉच

ग्रामीण स्वयं सेवी संगठन रोहांसी के युवाओं ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज

Share this
कमलेश रजक/मुंडा : भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान 18+ के अंतर्गत  ग्रामीण स्वयं सेवी संगठन के सदस्यों ने अपना राष्ट्र धर्म निभाकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए  13 मई को टीकाकरण केंद्र शा. उ.मा. विद्यालय पलारी में कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगवाया साथ ही संगठन ने टीकाकरण के संबंध में लोगो में फैली तरह तरह की भ्रान्ति और अफवाहों से दूर रहने की आग्रह की। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष परस साहू ने कहा कि जिस तरह गांवो में फैली अफवाहों के कारण ही लोग टिका नही लगवा रहे है वे इस तरह  स्वयं को खतरे में डाल रहे है , घर के बुजुर्ग और बच्चे भी असुरक्षित हो रहे, लोगो में जागरूकता जरुरी है, अतः आप सभी टिका अवश्य लगवाये जल्दी लगवाये, दोनों डोज निश्चित समयांतराल में लगवाये दो गज की दुरी रखे और मास्क अवश्य पहने। इसी तरह संगठन सचिव कौशल  साहू ने लोगो से आग्रह किया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, टिका लगवाकर लोग समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करे, कोरोना की तीसरी लहर से पहले हम सुरक्षित हो जाये और यह टिका से ही संभव है। पूर्व सरपंच रोहांसी  ईश्वर बघेल ने भी रोहांसी के लोगो से करबद्ध आग्रह किया है कि 18+ के सभी लोग टिका लगवाये और दूसरों को भी प्रेरित करे। परस साहू, कौशल साहू  ईश्वर बघेल धनेश साहू  रोहित कुमार साहू, कुणाल साहू, वेदप्रकाश साहू उपस्थित होकर वैक्सीन लगवाया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *