- नगर पंचायत राजपुर में पाँच असहाय हितग्राही को परिवार सहायता राशि से किया गया लाभान्वित
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत में हितग्राहियों को परिवार सहायता की राशि देकर मानवता की मिशाल पेस की गई है | जहाँ कोविड काल मे सभी तरह के काम बन्द होने से लोगो के सामने जीविकोपार्जन की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है ऐसे में उन्हें किसी भी तरह की सहायता मिले तो संजीवनी का काम करती है, ऐसे ही विकट घड़ी में नगरीय पंचायत राजपुुुर ने गरीब परिवारों को सहायता पहुँचाने के लिए परिवार सहायता राशि का वितरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया है।बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी की उपस्थिति में निकाय क्षेत्र के पाँच महिला हितग्राहियों को परिवार सहायता की राशि प्रति हितग्राही बीस बीस हजार रुपये का चेक वितरित किया गया। निकाय द्वारा दी गई परिवार सहायता राशि हितग्राही सशंति नगेशिया,प्रेमा देवी,विन्देश्वरी नगेशिया,नधियारो,सुकांती के नाम स्वीकृत थी।इस दौरान पार्षद विशवास कुमार गुप्ता,अनिता कश्यप, सीएमओ पीताम्बर सिंह धुर्वे निकाय कर्मी जय सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।