तखतपुर : श्रीमती पद्मा देवी पर्याणी जी का निधन 12 मई को 65 वर्ष की आयु मे शाम 8:00 बजे हो गया हैl वे लालचंद पर्याणी की पत्नी व राकेश पर्याणी की माता व अनिल पर्याणी ,अमित पर्याणी, आकाश पर्याणी की दादी जी थीLजिनका अंतिम संस्कार 13 मई को शाम 4:00 बजे स्थानी मुक्तिधाम में किया गया l
नहीं रही श्रीमती पद्मा देवी पर्याणी
