- आज अक्षय तृतीया पर पूर्वजो को अक्ती पानी अध्र्य देकर कि जायेगी विशेष पूजा अर्चना
पुलस्त शर्मा/मैनपुरः तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित अंचलो मे आज शुक्रवार को अक्षय तृतीया अक्ति का पर्व घरो मे विशेष पूजा अर्चना कर मनाया लॉक डाउन के कारण लोग घरों में ही अक्षय तृतीया पूजा अर्चना कर सुख समृध्दि की कामना करेंगें। बैशाख शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया पर्व छोटे बच्चो द्वारा इस बार घरो मे ही गुड्डे गुड़ियो विधिविधान से विवाह रचाकर पाणिग्रहण का आयोजन किया जायेगा कोरोना के कारण सारे त्योहारों की रौनक फीकी पड़ती नजर आ रही है, सिर्फ बच्चों का उत्साह है कि वे इन परिस्थितियों में भी हतोत्साहित नहीं हो रहे बल्कि, अपनी जरूरतों के मुताबिक घर पर रहते हुए हर रोज कुछ नया कर रहे हैं। इसके लिए भी बच्चों ने जुगाड़ कर लिया है। उनका उत्साह वैसा ही है जैसा हर बार होता है। पुतरा-पुतरिया का ब्याह कराने के लिए वे घर पर ही उन्हें बना रहे हैं। इस दौरान वे घर पर पड़े वेस्ट से उन्हें सुंदर सजा रहे हैं कोई कपड़े और फॉर्म से इन्हें बना रहा है तो कोई मिट्टी और क्ले से इन्हें सुंदर आकार दे रहे हैं बच्चें अक्षय तृतीय को लेकर बेहद खुश हैं।