- निःशुल्क कोविड केयर सेंटर जामुल पहुंचे अमित जोगी संस्था के प्रयास कि जमकर सराहना
- कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
तापस सन्याल/जामुल : जहाँ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, इंजेक्शन के लिए हाहाकार और निजी अस्पतालों में लूट मचा है। वहीं दुर्ग जिला के जामुल (भिलाई) में कोरोना महामारी से लोगों तड़पते और भटकते देख, प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच के तत्वावधान में नगरवासियों के सहयोग से 50 बिस्तरीय निःशुल्क कोविड केयर सेंटर खड़ा कर दिया जिसके संयोजक ईश्वर उपाध्याय है। इस कोविड केयर सेंटर को प्रारंभ करने हेतु ईश्वर उपाध्याय ने अपने सगाई की अंगूठी व चैन भी गिरवी रख दिया। उक्त कोविड सेंटर में निःशुल्क कोरोना मरीजों का उचित इलाज करते हुए मानवता का मिसाल पेश किया जा रहा है। जिससे प्रभावित होकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित जोगी जी दिनांक 13 मई 2021 को दोपहर 02:35 बजे जामुल स्थित कोविड केयर सेंटर पहुचें और निःशुल्क सेवा करने वाली संस्था व डॉक्टर , नर्स और स्टाफ आदि कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।
अमित जोगी जब कोविड सेंटर पहुंचे तो एक मरीज के बेटे ने अपने जूनियर जोगी से कहा कि आप एक बार मेरे पिता जी से भेंट कर लेते तो उनका मनोबल ऊंचा हो जाता और वह जल्द स्वस्थ होने जाते,उस बेटे की बात को सुनते ही अमित जोगी ने डाक्टर व ईश्वर उपाध्याय कि ओर इशारा किया कि हमे मरीजों से मिलना है और तुरंत पीपीई कीट पहन अमित मरीजों के बिच पहुंच गए, मरीजों के पास जाकर उनका कुशलक्षेम जाना,अमित जोगी को सभी मरीज अपने बिच देख काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, सभी को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना देने के पश्चात, अमित जोगी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किए l