- 50 लोगों पर हुई कार्यवाही,13650 रु0 वसूला गया जुर्माना
तापस सन्याल/दुर्ग : प्रदेश और जिला में अभी 17 मई तक लाॅकडाउन प्रभावशील है। इस दौरान सभी दुकानदारों सहित आम नागरिकों को लाॅकडाउन के गाईड लाईन का पालन करना आवश्यक है। परन्तु हटरी बाजार, इंदिरा मार्केट, बोरसी, पोटिया क्षेत्र, चण्डी चैक और नयापारा क्षेत्र में दुकानें खोलकर और एक ही स्थान पर सब्जी फल पसरा लगाकर भीड़ किया गया । आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराने बनायी गयी निगम की तीनों टीमों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर कुल 50 लोगों पर कार्यवाही कर 13650 रु0 दुकानदारों को जुर्माना लगाया । अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा और उनकी टीम, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और उनकी टीम, तथा सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान और उनकी टीम ने मौकों पर जाकर कार्यवाही की ।
इंदिरा मार्केट इलेक्ट्रानिक दुकान में किया 2000 रु फाईन-
आयुक्त श्री मंडावी ने बताया शासन के दिशा निर्देश एवं गाईड लाईन अनुसार किसी भी मुख्य बाजार, मुख्य मार्ग आदि जगहों पर दुकानें नहीं खोला जाना है। केवल गली मोहल्ले में स्थित दुकानें ही नियत समय तक खोला जाना है। इंदिरा मार्केट में खुली दुकानों और सब्जी, फल ठेला में लगी भीड़ के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुये कई लोगों ने मास्क नहीं लगाया था । इसकी शिकायत मिलते ही नगर निगम की टीमों को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया ।
एक ही स्थान पर न लगायें सब्जी, और फल का ठेला
नगर पालिक निगम दुर्ग की टीमों ने इलेक्ट्रानिक दुकान सहित एक ही स्थान पर भीड़ लगाकर व्यवसाय करने वाले 49 सब्जी, फल ठेले वालों पर लाॅकडाउन का उल्लंघन किये जाने पर 100 रु0 से 200 रु जुर्माना किया गया।