प्रांतीय वॉच

पंजीयन व राज्यपाल परीक्षा हेतु स्काउट गाइड का वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न

Share this

महेन्द सिंह/श्यामनगर/सुरसाबाँधा/पांडुका : भारत स्काउटस एवं गाइड्स जिला गरियाबंद के स्काउटर,गाईडर,रोवर,रेंजर का सत्र 2020-21 तृतीय सोपान एवं निपुण परीक्षाफल तथा राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा आवेदन पत्र हेतु दो चरणों मे वर्चुअल मीटिंग जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तांडे के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस वर्चुअल मीटिंग का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना गीत के साथ हुआ।तत्पश्चात डी ओ सी आशीष साहू ने इस वर्चुअल मीटिंग के दो एजेंडे पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सत्र 2020-21में स्काउट-गाइड,रोवर-रेंजर की तृतीय जांच व निपुण परीक्षा मजरकटा में जो शामिल हुए थे वे सभी उत्तीर्ण हो गए है। उत्तीर्ण सभी परीक्षार्थियों को बाद में प्रमाण पत्र वितरण किया जावेगा।सभी सफल परीक्षार्थी राज्यपाल पुरस्कार हेतु फॉर्म भरकर रखते हुए लॉग बुक बनाकर रखें।साथ साथ लॉग बुक को व्हाट्सएप के माध्यम से डी ओ सी के पास चेक करा लेवे।फॉर्म भरकर जमा करने की तिथि निर्धारित होने पर उनकी जानकारी आप लोगो को दी जावेगी जिन शालाओ के स्काउट गाइड का पंजीयन नही हो पाया है वे शाला अविलंब पंजीयन करा लेवें।जिन विद्यालय का पंजीयन नही हो पाया है वे शाला के बच्चे राज्य पुरस्कार में शामिल नही हो पाएंगे।जिला सचिव रोमन लाल साहू ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है।अतः इसके रोकथाम हेतु मास्क लगाने,सोशल डिस्टेंसिंग,सेनेटाइजर का उपयोग,दो गज दूरी,सेवा कार्य,मानवीय संवेदना,वैक्सीन लगवाने हेतु लोगो को प्रेरित करे। एस एस कंवर प्राचार्य ने कहा कि ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है,किसी प्रकार की घबराने व चिंता करने की जरूरत नही है।रामप्रसाद साहू स्काउटर ने कहा कि इस वैश्विक कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों से उपेक्षापूर्ण व्यवहार न करते हुए मानवीय संवेदना प्रकट करे। इस कार्यक्रम का संचालन डी ओ सी गाइड सीमा साहू व टेक्निकल चैतन्य यदु ने किया।इस वर्चुअल मीटिंग में पूरन लाल साहू,लुकेश्वर प्रधान,प्रेमलाल साहू,बलराम देवांगन,भोगेन्द्र कुमार,अनीश फातिमा,बी एल ठाकुर,नीरज बघेल,नीतू साहू,संध्या साहू,रेशमी वर्मा,मूलचंद लहरे सहित ज़िला गरियाबंद के स्काउटर,गाइडर,रोवर रेंजर उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *