प्रकाश नाग/केशकाल : कोंडागांव जिले में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा हैं। जिसके चलते जिले के सभी 5 ब्लॉक में कोविड 19 टीकाकरण अभियान भी तीव्रता से चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग वाले लोगों को इस टीकाकरण अभियान का लाभ मिले इसके लिए जनपद पंचायत सदस्य वीरेंद्र महेश बघेल ने बुधवार को केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी को ज्ञापन सौंप कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द से जल्द 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग वाले लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग की है।
बता दें कि विगत कुछ दिनों पहले केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 से 44 वर्ष के आयु वाले एपीएल, बीपीएल व अंत्योदय वर्ग के लोगों एक टीकाकरण शुरू किया गया है। केशकाल में टीकाकरण केंद्र खुलने से यहां आसपास के लोग आकर टीका जरूर लगवा रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से लोग टीका लगवाने शहर नही आ पाते हैं। इन समस्याओं को देखते हुए जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 के सदस्य वीरेंद्र महेश बघेल ने बुधवार को केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी, जनपद पंचायत सीईओ सी.एल नाग व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन को ज्ञापन सौंप कर धनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द से जल्द 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग वाले लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र खोले जाने की मांग की है।
इस सम्बंध में जनपद पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु वाले लोगों का टीकाकरण केवल केशकाल मुख्यालय में ही हो रहा है। धनोरा ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीणजन साधन व जानकारी के अभाव में मुख्यालय आने में असमर्थ हैं जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की दर भी कम हैं। अतः जनहित को ध्यान में रखते हुए व ग्रामीणों की सुविधा के लिए मैंने आज केशकाल एसडीएम, जनपद सीईओ व खण्ड चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर धनोरा क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र की शुरुआत करने की मांग रखी है। उम्मीद है कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जल्द इस गम्भीर विषय पर ध्यान देते हुए धनोरा क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र की शुरुआत करेंगे।