कमलेश रजक/मुंडा : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी किया है। किंतु गांवों के सहकारी उचित मूल्य की दुकानों में गाइडलाइन के नियमों का पालन होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा सख्ती की जा रही है लेकिन लोगों में अब भी जागरुकता की कमी दिखाई दे रही हैं। ऐसी ही वाक्या मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के सहकारी उचित मूल्य की दुकान में बुधवार की सुबह 10 बजे देखने को मिला। जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दी और ना ही लोग मुंह में मास्क लगाए हुए थे और हां जो जागरूक थे वही सिर्फ मास्क लगाए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जिसकी हमारे इस संवाददाता कमलेश रजक ने कुछ तस्वीरें ली है। विदित हो कि हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। प्रतिदिन पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को बाहर नहीं निकलने के लिए समझाइश दे रहा है और सख़ती भी कर रहा है। चालानी कार्यवाही भी हो रही है लेकिन इसके बाद भी लोग ना तो प्रशासन के कार्यवाही से डर रहे हैं ना ही कोरोना वायरस से होने खौफ हैं। कोविड 19 के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर सहकारी उचित मूल्य की दुकान के सामने गोले बनवाए हैं लेकिन यह गोले सिर्फ खानापूर्ति ही नजर आ रहे हैं। न तो लोग इन गोलो में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही वे अन्य नियमो को लेकर संवेदनशील है। मेन रोड होने के बावजूद सहकारी उचित मूल्य की दुकान के सामने लोग एक दूसरे से सटकर अपनी बारी का इंतजार कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को न्योता देते हुए दिखाई दिए।
इस संबंध में सेल्समैन गीता वर्मा ने कहा कि भीड़ ना हो इसके लिए आज 1 से 3 वार्ड के लोगो को राशन दिया जा रहा है। एक जगह एकत्रित ना हो करके बोला जा रहा हैं फिर भी लोग मान नही रहे है।