प्रांतीय वॉच

कहीं 2000 तो कहीं 3000 कहीं सूची चस्पा नहीं होने के कारण जुर्माना भरना पड़ रहा है महंगा…!

Share this
  • आगे भी ऐसे भ्रष्टाचार लोगों के ऊपर कार्यवाही जारी रहेगी : विमल सिंह
  • कलेक्टर कांकेर द्वारा गठित टीम ने की कालाबाज़ारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही
अक्कू रिजवी/कांकेर :  कलेक्टर कांकेर द्वारा गठित निगरानी टीम सर्वश्री विमल सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी,  महेंद्र श्याम कार्तिक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका कांकेर,  निश्चय भट्ट राजस्व निरीक्षक कांकेर, सुश्री सुनीता देवांगन खाद्य निरीक्षक कांकेर ने सोहेल किराना स्टोर्स संजय नगर कांकेर के मालिक को 100 रुपये के सिगरेट को 150 रुपये में बेचते पाया एवं रेट लिस्ट नही चिपकायी गई थी। जिस पर 3000 रुपये जुर्माना किया गया। कोसरिया फल एवं किराना गोविंदपुर एक नग गुड़ाखू को 20 रुपये में बेचते पाया गया जिस पर 2000 रुपये जुर्माना, लक्ष्मी किराना स्टोर्स गोविंदपुर 1नग गुड़ाखू 10 रुपये बेचते पाये जाने पर 2000 रुपये जुर्माना,  रवि प्रोविजन स्टोर्स लखनपुरी 1 नग गुड़ाखू 15 रुपये में बेचने पर 2000 रुपये जुर्माना अरिहंत प्रोविजन लखनपुरी 1नग गुड़ाखू 10 रुपये एवं रेट लिस्ट नहीं चिपकाने पर 2000 रुपये जुर्माना । बजरंग किराना स्टोर्स लखनपुरी 20 रुपए में 3 नग पाउच बेचने पर 2000 रुपये जुर्माना । कुल 6 दुकानों में अधिक मूल्य पर कार्यवाही करते हुए 13000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। अधिकतर व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन पीरियड का नाजायज़ फायदा उठाते हुए महंगाई बढ़ाकर कालाबाजारी की जा रही है । इस प्रकार की शिकायतों की तादाद बढ़ती जाने पर कलेक्टर कांकेर चंदन कुमार जी ने बाकायदा विशेष निगरानी समिति गठित कर उन्हें दुकानों में जाने , छापा मारने , जमाखोरी , कालाबाजारी पकड़ने , तथा मूल्य सूची संबंधी निरीक्षण करने एवं अनियमितता पाए जाने पर जुर्माना वसूल करने के पूर्ण अधिकार दे दिए हैं। जमाखोरी कालाबाजारी के द्वारा महंगाई बढ़ाने के खिलाफ निगरानी समिति का यह अभियान अभी चलता रहेगा और ऐसे अपराध करने वालों को जुर्माना , जेल की सज। अथवा इन दोनों से भी दंडित किया जा सकता है…!!
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *