प्रांतीय वॉच

कोविड मरीजो के अन्नदाता बने सिख समाज एवं राइसमिलर संघ बागबाहरा

Share this
  • कोविड सेंटर सहित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो के लिए पहुचा रहे गर्मा गरम पोष्टिक भोजन

रवि सेन/बागबाहरा: वर्तमान में समूचा विश्व इस कोरोना  महामारी की चपेट में है। जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस महामारी से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिसके चलते अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों तथा उनके परिजनों को भोजन इत्यादि की बड़ी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस विकट परिस्थिति में बागबाहरा का सिख समाज जिन्हें सेवा का पर्याय माना जाता है वह उनकी मदद के लिए सामने आया। सिख समाज एवं राइसमिलर संघ के द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर के मरीजों  तथा उनके परिजनों के लिए एवं कोरोना के चलते होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए तथा अन्य निजी चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहे मरीजों तथा उनके परिजनों को  इम्यूनिटी से भरपूर स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करा रहा है। बतादे पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिख समाज के द्वारा कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जिसके निर्माण और पैकिंग तथा भोजन प्राप्त करने वालों तक पहुंचाने  पूरी जिम्मेदारी सिख समाज बड़ी प्रसन्नता के साथ पूरा कर रहा है।
उक्त दिया जाने वाला भोजन जो कि पूरी तरह से इम्युनिटी बढ़ाने वाला, पौष्टिक और स्वादिष्ट है। जिसमें सुबह के नाश्ते में उपमा तथा पोहा जैसा पौष्टिक और स्वादिष्ट नाश्ता दिया जा रहा है। दिन के 10:00 बजे दूध व गुड  दिया जा रहा है ताकि उनके शरीर में प्रोटीन की पूर्ति हो सके। दोपहर के भोजन के रूप में रोटी, दाल, चावल, सब्जी, सलाद और अंडा दिया जा रहा है। वही रात के भोजन के रूप में रोटी दाल चावल और सब्जी दी जा रही है।
खाद्य सामग्री में दिए जाने वाले दूध और गुड़ की व्यवस्था संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के द्वारा की जा रही है।अंडे की व्यवस्था मेमन पोल्ट्री फार्म के द्वारा की जा रही है।राशन की व्यवस्था राइस मिल एसोशियेशन ने सम्हाल रखी है। सब्जी की व्यवस्था निशुल्क रूप से सब्जी मंडी व्यवसायियों के द्वारा की जा रही है। साथ ही साथ कई दानवीर भामाशाहों के द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है।
भोजन बनाने , पैकेजिंग एवं वितरण की व्यवस्था के लिए इस सिख समाज के अध्यक्ष लखबीर छाबड़ा, नवनीत सलूजा, हरमीत बग्गा, नरेंद्र बग्गा, पपिन्दर सिंग छाबड़ा, सिंपल दुआ, कल्याण सिंह बग्गा, किशन जगवानी, मोनू छाबड़ा , गौरव सिंग बग्गा , यशवंत जिंदल, नरेश जैन ,  राहुल अग्रवाल , रिंकू छाबड़ा, अरविन्द छाबड़ा, राहुल सलूजा , सिकन्दर ठाकुर लगे हुए है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *