रायपुर। आज प्रातः 3:30 बजे ब्रम्हमुहूर्त में मेरे अग्रज भाई पंडित रमाकांत शर्मा जी ब्रम्हलीन हो गए। वे हमारे चचेड़ी परिवार के मुख्य स्तम्भ थे। आज हमारे परिवार ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया, जिन्होंने हर स्थिति में चाहे सुख या दुख, कठिन से कठिन परिस्थितियों में हम सबको सहारा दिया।उनके निधन से हम सब विशेषतः मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। बड़े भैया रमाकान्त शर्मा जाने माने साहित्यकार कवि शिक्षाविद समाजविचारक थे। उन्होंने सर्वसमाज के हित में कार्य किया।उनका आकस्मिक निधन मेरे स्वयं के और हमारे चचेड़ी परिवार के लिये एक अपूरणीय क्षति है।भगवान विष्णु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, हम यही कामना करते हैं।
रामावतार तिवारी, प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ वॉच रायपुर