- जनसहयोग से 500 बिस्तर अस्पताल प्रारंभ करने जिला कलेक्टर को दी बधाई
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : कोरोना वायरस संक्रमण रोकने शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों एवं अस्पताल में भर्ती मरीजों तथा होम आईशोलेशन वाले मरीजों को मिल सुविधाओं के संबंध में क्षेत्रीय सांसद गुहाराम अजगले ने स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिका – रियों की बैठक ली एवं लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। आज समूचा विश्व कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है साथ ही हमारा देश भी इस वायरस की चपेट में है । आज देश के हर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है । सांसद गुहाराम अजगले ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के विपदा की घड़ी में किसी तरह के राजनीति करने के बजाए लोगों को एक साथ इस महामारी से लड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद होने के नाते वे लगातार क्षेत्रवासियों से फोन पर सम्पर्क कर जानकारी ले रहे हैं तथा संक्रमित लोगों की हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।सांसद ने कहा कि उन्होंने जिला कलेक्टर कार्यालय में पिछले बैठक में क्षेत्र के गांव गांव में तैनात मितानिनों एवं मलेरिया वर्करों को संक्र – मण के लक्षण वाले लोगों को किस तरह की दवाएं देना है प्रशिक्षित किया जाए ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही ईलाज मिल जाए और प्रत्येक गांव में कम से कम 3 से 5आक्सिमिटर मशीनें रखा जाए जिससे आक्सीजन की कमी वाले मरीजों को चिन्हाकित कर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जा सके । जिला मुख्यालय में पिछले दिनों लोकार्पित आधुनिक एवं सुसज्जित 500 बिस्तर के कोविड केयर अस्पताल को बहुत ही कम समय में जनसहयोग से तैयार करने के लिए जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिका – रियों एवं अस्पताल के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग करने वाले लोगों की मुक्तकंठ प्रशंसा करते हुए कहा कि ये सम्पूर्ण जिलेवासियों के लिए गौरव की बात है । उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के ईलाज कर रहे डॉक्टरों मेडिकल स्टॉफ ,पुलिस , पत्रकार ,राजस्व ,पंचायत , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिनों फ्रन्ट लाईन वर्करों का सलाम करते हुए आम नागरिकों को उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने का आग्रह किया ।अंत में उन्होंने आम नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक समय अपने घरों में रहें ,अत्यावश्यक होने पर फेस मास्क लगावें ,साबुन से हाथ धोते रहें एवं एक दूसरे से दूरी बनाए रखें ,स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें । इस पर एस डी एम मिथलेश डोण्डे ,तहसीलदार श्यामा पटेल , ,नायब तहसीलदार द्वय श्रीधर पंडा ,सौरभ चौरसिया , बी एम ओ डॉ सी एस पैकरा , सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव ,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष नागेश्वर साहू , महामंत्री कमल पटेल , कमलदीप श्रीवास ,शम्भू यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।