प्रांतीय वॉच

शहरी मुख्यालय में ही यह हाल तो गाँव का तो भगवान ही मालिक : भाजपा पार्षद दल

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुरl देश मे जहाँ कोरोना टीकाकरण अभियान को कोरोना महामारी से बचाव हेतु रामबाड़ माना जा रहा है वही तखतपुर का स्वास्थ्य अमला लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर तुला है। मामला नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष के पुराना कन्या शाला में चल रहे टीकाकरण अभियान के आकस्मिक निरीक्षण से मामला संज्ञान में आया जहाँ भाजपा के वार्ड 01 का पार्षद भी टीका लगवाने पहुचा थाl श्री देवांगन ने बताया कि दिनांक 10.05.21 एवं 11.05.21 को कन्या शाला में जिस फ़ॉर्मूले का टीका लगाया गया है वह कोविशीइल्ड है जबकि बीपीएल परिवारों की राशन कार्ड के पृष्ठ भाग में दिनांक सहित प्रथम डोज कोवैक्सीन टीका लगाया जाना स्प्ष्ट रूप से अंकित किया गया है, जिसकी संभावित संख्या 200 के लगभग माना जा रहा है।यद्यपि टीकाकरण अभियान आरम्भ होने के पूर्व ही बताया जा रहा हैं कि जो टीका पहली डोज लग रही है दूसरा डोज भी उसी टीके का लिया जाना है। बीपीएल राशन कार्डों में जिस प्रकार से टीके का नाम लिपिबद्ध किया गया है, लोगों के जीवन से गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है। श्री देवांगन ने प्रेषित पत्र में कहा है कि टीकाकरण अभियान में गंभीरता नदारत है, सारे कार्य ठेका एवं दैनिक वेतन भोगियो के भरोसे संचालित है, टीकाकरण शिविरों में कोई भी जवाबदार अधिकारी न तो दौरा कर रहे है और न ही फीड बेक लिया जा रहा है, जवाबदार वातानुकूलित कमरे से बाहर निकलने को तैयार नही है जिसके कारण ही ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है, ऐसी अराजकता के चलते गंभीर जन हानि होने का जिम्मेदार कौन होगा? नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष श्री ईश्वर देवांगन के द्वारा उक्त हालात से क्षुब्ध होकर, उपरोक्त शिविर में लगाये गए टीका की सही जानकारी सम्बंधित सभी परिवार के राशन कार्ड में अंकित करने, पृथक से ठीका प्रमाण पत्र जारी करने तथा गंभीर चूक के जवाबदारी अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल उचित कार्यवाही की मांग किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर को प्रेषित ज्ञापन के दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री ईश्वर देवांगन एवं पार्षद कोमल ठाकुर उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *