- त्वरित संज्ञान लेने के लिए युवा किसान किशोर राजपूत ने कलेक्टर को ज्ञापित किया धन्यवाद
संजय महिलांग/नवागढ : सुरभि सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष युवा किसान किशोर राजपूत ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बेमौसम बारिश में भीग रहे धान के उठाव कर सुरक्षित भंडारण केंद्र पहुचाने परिवहन व्यवस्था बढ़ाने का निवेदन किया था। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सेवा सहकारी समितियों में जाम धान के उठाव करने के लिए उपार्जन केंद्रों तक ट्रक पहुंच गई है। परसों यानी शनिवार को युवा किसान एवं सुरभि सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष किशोर राजपूत ने बेमेतरा कलेक्टर को पत्र लिखकर समितियों में कोरोना वायरस के चलते जाम धान के उठाव के लिए अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाने का निवेदन किया था। जिस पर बेमेतरा कलेक्टर अनंत तायल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए परिवहन हेतु ट्रक की व्यवस्था कर समितियों और किसानों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ वॉच ने दिनांक 9 मई 2021 को “” बेमौसम बारिश में भीग रहे धान ” शीर्षक से प्रकाशित किया था
किशोर राजपूत ने बताया कि कल शनिवार को बेमेतरा कलेक्टर को पत्र लिखकर बेमौसम बारिश में भीग रहे धान के उठाव के लिए परिवहन व्यवस्था बढ़ाने के लिए निवेदन किया था। जिस पर बेमेतरा कलेक्टर द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर परिवहन की व्यवस्था में आ रही परेशानीयो को दूर करने की बात कही गयी थी।
सुबह से ही सेवा सहकारी समिति गोढ़ीकला के धान उपार्जन केंद्र में 26 खाली ट्रक धान उठाने के लिए पहुंच गई है। 10 ट्रक धान भर कर भंडारण केंद्र रवाना हो गया है, करोंना संकट की इस घड़ी में तत्काल कार्यवाही करने के लिए मैं बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल जी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त करता हूँ। आप के द्वारा तत्काल प्रभाव से किए गए कार्य बेहद सराहनीय है।
आगामी मानसून को देखते हुए किशोर राजपूत ने किसानों/समितियों की सहायता एवं सहयोग के लिए कलेक्टर जिला बेमेतरा को धान उठाने अपनी बारी का इंतजार में क्रमबद्व खड़े हुए ट्रक और उपार्जन केंद्र अंदर ट्रक में धान भरते हेमालों की फ़ोटो भेजकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

