पुलस्त शर्मा/मैनपुर: मुख्यालय मैनपुर सहित अंचलो मे पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने किसानों को बेहाल कर दिया है असमय बारिश से किसान धान की फसलो को बचाने काफी मशक्कत कर रहे है जमीन पर गिरे धान फसल, करपा, बीड़ा व खलिहानों में रखे धान भींग गए हैं इससे किसानों को भारी नुकसान होने की पूरी संभावना बनी हुई है। कटाई-मिंजाई पूरी तरह से प्रभावित है, लेकिन बारिश का सिलसिला थम नहीं रही है इससे किसानों की मुश्किले और भी बढ़ गई है क्योंकि मैनपुर क्षेत्र के किसान के लिये ट्यूबवेल के अलावा सिंचाई का अन्य कोई साधन नही है ऐसे मे बारिश का खलल पक चुके धान को खराब करने तुला हुआ है। वहीं, गर्मी के इस मौसम में बरसात की तरह लगातार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित है मई में पड़ने वाले भीषण गर्मी के इस मौसम में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। मंगलवार सुबह मौसम खराब होने के साथ करीब एक घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई आज बुधवार को दोपहर रिमझिम बारिश फसलो के लिये मुश्किले पैदा कर दी है। हालांकि यह बारिश लाकडाउन के लिए वरदान साबित हुई है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं सड़कों व गलियों में सन्नाटा है वहीं, खराब मौसम का विपरीत असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। कई लोग सर्दी, खांसी, बुखार जैसे मौसमी बीमारी से अब परेशान है, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर मंडराने लगा है। अंचल में लगातार हो रही बारिश से रबी धान फसल पानी में भींग गई। किसान सुधीर ठाकुर, गुंजेश कपिल, गीतेश कुमार, किशोर साहू, मुरारी पटेल ने बताया कि इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दिया खेतों में तैयार रबी धान फसल पानी में भीग गए जमीन पर गिरे धान, करपा, बीड़ा व खलिहानों पर रखे धान भीगने से अंकुरित होने लगे हैं इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है जमीन पर पानी होने से कटाई-मिंजाई बंद है कई किसान फसल बचाने खेतों में भरे पानी से फसल को निकाल रहे हैं इस साल रबी सीजन में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
- ← धनोरा में 18+ आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र की मांग को लेकर वीरेंद्र बघेल ने सौंपा ज्ञापन
- मुख्यमंत्री ने वर्षा ऋतु के पहले समितियों से धान का उठाव करने के दिए निर्देश →