देश दुनिया वॉच

कोरोना पर PM मोदी को विपक्ष के 12 दलों ने लिखी चिट्ठी, मुफ्त वैक्सिनेशन समेत दिए 9 सुझाव

Share this

नई दिल्ली : देश में कोरोना महामारी के विकराल संकट और लड़खड़ाती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बीच लगभग सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ओपन लेटर लिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये खुला पत्र 12 प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने लिखा है.

इस लेटर पर सोनिया गांधी (INC), एचडी देवगौड़ा (जेडी-एस), शरद पवार (एनसीपी), उद्धव ठाकरे (एसएस), ममता बनर्जी (टीएमसी), एमके स्टालिन (डीएमके), हेमंत सोरेन (JMM), फारूक अब्दुल्ला (JKPA), अखिलेश यादव (SP), तेजस्वी यादव (RJD), डी राजा (CPI) और सीताराम येचुरी (CPI-M) ने हस्ताक्षर किए हैं.

इस लेटर में विपक्ष ने फ्री वैक्सीनेशन, सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम को बंद करने और उसका पैसा स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगाने, बेरोजगारों के लिए 6 हजार रुपये प्रति महीने देने जैसी मांग की हैं.

विपक्षी दलों द्वारा लिखे इस पत्र में ये 9 मांगे हैं:

  • जहां से भी संभव हो सके वैक्सीन खरीदी जाएं, घरेलू बाजार से चाहे विदेश से
  • पूरे देश में तत्काल ही यूनिवर्सल वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जाए
  • घरेलू वैक्सीन निर्माण के लिए अनिवार्य लाइसेंसिंग को लागू किया जाए
  • वैक्सीन पर 35 हजार करोड़ रुपये का बजट जारी किया जाए
  • सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम पर रोक लगाई जाए, इसके लिए आवंटित पैसे का उपयोग वैक्सीन और ऑक्सीजन खरीदने के लिए किया जाए.
  • PM केयर जैसे फंड और सभी प्राइवेट फंड में जमा सारे पैसे को बाहर लाया जाए और उसका उपयोग ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए किया जाए
  • सभी बेरोजगारों के लिए 6 हजार रुपये प्रति महीने दिए जाएं
  • सभी जरूरतमंदो को मुफ्त में मुफ्त में अनाज दिया जाए
  • किसान कानून को वापस लिया जाए ताकि महामारी का शिकार हुए लाखों अन्नदाता देश के लोगों के खाने के लिए अनाज उगाने पर जोर दे सकें
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *