भोपाल: कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह सड़कों पर निकलना महंगा साबित होगा, क्योंकि अब पुलिस प्रशासन मौके पर चालानी कार्रवाई नहीं बल्कि वाहनों को ही जब्त करने की तैयारी पूरी कर ली है। गाड़ी छुड़वाने के लिए कोर्ट के चक्कर लगाने होंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लापरवाह लोगों पर कर्फ्यू के दौरान की जा रही चालानी कार्रवाई का असर दिखाई नहीं दे रहा है। रोजाना 1200 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ रहे हैं। वहीं लापरवाह लोगों के कारण शासन-प्रशासन की कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने की मुहिम कारगर साबित नहीं हो पा रही है। ऐसे में कोरोना कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए पुलिस ने सख्ती की तैयारी की है। उन्होंने आगे बताया कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वालों के वाहनों को जप्त करेगा। पुलिस अफसरों ने बताया कि इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से भी निर्देश मिले चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मजह दो घंटे तक चली चेकिंग में ही आधा दर्जन पाइंटों पर साढ़े चार सौ लोगों के नियमों का उल्लघंन करते पाए गए।
खैर नहीं लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों की, वाहनों को जब्त करेगी पुलिस, फिर लगाना कोर्ट के चक्कर

