प्रांतीय वॉच

नकटा तालाब में निस्तारी के लिए भरा पानी, लोगों को मिलेगी सहूलियत

Share this

तापस सन्याल/भिलाईनगर: गर्मी के सीजन में पानी की खपत बढ़ जाती है ऐसे में निस्तारी के लिए निगम क्षेत्र के प्रमुख बड़े तालाबों को भरा जा चुका है। निस्तारी किए जाने वाले तालाबों को तांदुला मुख्य नहर के माध्यम से आने वाले पानी से भरा जा रहा है, अभी तक क्षेत्र के लगभग सभी निस्तारी तालाबों को भरा जा चुका है। वैशाली नगर के उप अभियंता शंकर सुमन मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि नकटा तालाब को 85% तक भरा जा चुका है, काफी हद तक यह भी तालाब भर चुका है अब इस क्षेत्र के लोगों को निस्तारी की समस्या नहीं होगी! तालाब को भरने के लिए पूर्व से तैयारी की गई थी, निगम का अमला तालाब में निस्तारी की समस्या न हो इसलिए निगम क्षेत्र के तालाब परिसर से झिल्ली, पन्नी व कचरे की सफाई कराई गई, तालाबों में जलभराव पश्चात जल शुद्धिकरण के लिए एलम की व्यवस्था भी है। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम के अधिकारियों को तालाबों के जलभराव के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हुए थे। भिलाई निगम क्षेत्र के बड़े तालाब जहां लोग निस्तारी करते है उन तालाबों में जलभराव लगभग पूरा हो चुका है, ताकि अभी गर्मी के सीजन में निस्तारी के लिए समस्या न हो। जोन 02 वैशालीनगर अंतर्गत कुरूद का प्रमुख निस्तारी तालाब नकटा तालाब है। इसे भरने के लिये तांदुला मुख्य केनाल से पानी माइनर केनाल में छोड़ा गया है जिससे तालाब में जलभराव अंतिम स्तर पर है। जोन 04 शिवाजीनगर स्थित लक्ष्मण तालाब में जलभराव का कार्य पूर्ण हो चुका है। तालाबों में जलभराव पश्चात आवश्यकता अनुसार जल शुद्धिकरण किया जा रहा है। निगम आयुक्त ने निगम क्षेत्र के निस्तारी किए जाने वाले सभी तालाबों को तांदूला जल संसाधन विभाग द्वारा छोड़े गए पानी से तालाबों को भरने के निर्देश दिए थे। भिलाई निगम क्षेत्र के लोगों के निस्तारी की व्यवस्था को बेहतर बनाने निगम प्रशासन द्वारा सभी तालाबों में जलभराव का कार्य लगभग पूरा कर चुकी है। स्वच्छता अधिकारियों ने बताया कि पानी भरने के पूर्व से तैयारी के अनुसार निगम क्षेत्र के सभी तालाबों के आसपास से गंदगी, झिल्ली, पन्नी व अन्य कचरे को निकलवाकर साफ-सफाई कराने के पश्चात जलभराव किया गया है। तालाब तक आने वाले छोटे-छोटे कैनाल के कचरे को साफ कराया गया है ताकि तालाब में साफ सुथरा जलभराव किया जा सके। वैशाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत घासीदास नगर का प्रमुख नकटा तालाब का जलभराव भी अंतिम स्तर पर है! क्षेत्र का प्रमुख निस्तारी तालाब होने के कारण इसे विगत कई दिनों से भरा जा रहा है! अब इस तालाब का जलभराव पूर्णत: की ओर है!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *