- तेज आंधी तूफान से विधुत व्यवस्था चरमराई क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था ठप
यामिनी चंद्राकर/छुरा: तेज धूप के साथ बढ़ती गर्मी के बीच दो दिनों से अंचल में गरज चमक आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश से गर्मी के मौसम को खुशनुमा बना दिया है आंधी तूफान के साथ अंचल में हुई बारिश से लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिल गई लेकिन इस आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश ने किसानों की परेसानी को बढ़ा दिया है साथ ही छोटे छोटे सब्जी के किसानों की सब्जियां भी अंचल में हुई बारिश के साथ गिरे ओले से खराब होने की संभावना बन गई है जिले में अभी लाकडाउन के चलते बाहर मंडी से सब्जी नही आ रहा है अंचल में बड़ी मात्रा में लोगो ने अपनी बॉडी में सब्जी का फसल लगाया था बीते दो दिनों से अंचल में झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी के साथ बर्फ गिरने की वजह से सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुचा है जिसके चलते अब अंचल में हरी सब्जी महंगी होने की संभावना बन गई है। तेज हवाओं के चलते आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुचा है आंधी तूफान की वजह से आम पेड़ से टूटकर नीचे गिर गए।वही तेज आंधी तूफान के कारण पहले दिन विधुत आपूर्ति 22 घन्टे बंद रही विधुत विभाग के कर्मचारियों के अनुसार तेज आंधी तूफान के कारण बड़ी लाइन में खराबी आने के कारण विधुत आपूर्ति में बाधा आना बताया गया। विधुत आपूर्ति बाधित होने की वजह से अंचल में पेयजल व्यवस्था चरमराई बिजली सप्लाई लम्बे समय तक अवरुध्द होने के कारण छुरा मुख्यालय सहित क्षेत्र के सैकड़ो गांव में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है लंबे समय तक बिजली सप्लाई बंद होने की वजह से ओवर हेड टैंक नही भर पाया जिसके वजह से नलों में पानी आना बंद हो गया।झमाझम बारिश से गलियों में भर गए पानी लगातार दो दिनों से रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश के वजह से गांव की गलियों मे पानी भर गया है।वही आज दूसरे दिन भी सुबह 7:30 से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश की वजह से फिर विधुत व्यवस्था बाधित हो गई है।