प्रांतीय वॉच

इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी व संघ के जिला अध्यक्ष आरिफ मेमन नही रहे

Share this

महेन्द सिंह/श्यामनगर/सुरसाबाँधा/पांडुका : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ.कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक,सह सचिव विनोद सिन्हा, संयुक्त सचिव यशवंत बघेल,प्रदेश संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन का 52 वर्ष की आयु में रायपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। आरिफ मेमन शिक्षक के साथ साथ फुटबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी व कोच भी थे वह अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।उनकी असामयिक निधन की खबर सुन गरियाबंद के खेल जगत व शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।विनम्र स्वभाव के बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही वे मिलन सार व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए थे। गरियाबंद फुटबॉल टीम ने उनके नेतृत्व में कई बार चैंपियन का सेहरा अपने सिर पर बांधा। उन्होंने रेफरी के रूप में कई खेलो का भी नेतृत्व किया। अन्तर्राष्ट्रीय खेल खेलते हुए दुबई में वे भारत की ओर से शामिल थे, गरियाबंद ज़िले में फुटबॉल के क्षेत्र में उनके योगदान को कतई भुलाया नहीं जा सकाता। खिलाड़ी व शिक्षक होने के साथ साथ वे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ के ज़िलाध्यक्ष भी थे जिन्होंने हर समय अपने संघ की मांगो को लेकर दमदारी से प्रशासन के समक्ष रखते थे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमने संगठन का एक मजबूत सिपाही खो दिया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के हमारे जाँबाज जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन आज हमारे बीच नही रहे गरियाबंद जिले में हमारे एसोसिएशन के वर्षों से ध्वज वाहक थे उनके नेतृत्व में हजारो शिक्षको ने अपने कार्य व शिकायत का निपटारा कराया वे हमारे मजबूत स्तम्भ थे उनके जाने से गरियाबंद शून्यता की ओर है, ईश्वर,अल्लाह उन्हें अपने चरणों मे चिरशांति दे परिवार को साहस दे। यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। वही श्रद्धांजलि देने वालो में आई टी सेल गिरीश शर्मा,प्रांतीय पदाधिकारी गीता शरणागत,लता ध्रुव,जिला संयोजक भुवन यदु,अवनीश पात्र, घनश्याम दिवाकर,छन्नू सिन्हा, संजू साहू,नितिन बखारिया,दिनेश्वर साहू,बीरेंद्र पवार, नंदकुमार रामटेके,रवि अग्रवार,दिनेश निर्मलकर, जितेंद्र सोनवानी,लोकेश्वर सोनवानी,ब्लाक संयोजक परमेश्वर निर्मलकर, हुलस साहू,संतोष साहू,गोविंद पटेल,लतीफ खान,टिकेन्द्र यदु,किरण साहू,उमेश यदु,रामचरण दीवान,सलीम मेंनन, कमलेश बघेल,सुरेश केला,प्रह्लाद मेश्राम,खोमन सिन्हा, सुरेश केला,डगेश्वर ध्रुव,मुकुंद कुटारे,भगवंत कुटारे,डीहू रावत,छगन दीवान सहित प्रांतीय पदाधिकारी व जिला गरियाबंद के शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *